चार्ट मेकिग मुकाबले में नवजोत और गुरविदर फ‌र्स्ट

सरकारी स्कूल में स्कूल इंचार्ज संजीव कुमार की अगुआई में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:13 AM (IST)
चार्ट मेकिग मुकाबले में नवजोत और गुरविदर फ‌र्स्ट
चार्ट मेकिग मुकाबले में नवजोत और गुरविदर फ‌र्स्ट

जेएनएन, नवांशहर : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेडियां में स्कूल इंचार्ज संजीव कुमार की अगुआई में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में वनीशा, संजना ने एड्स फैलने के कारण और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। कक्षा छठी से 12वीं की छात्राओं में चार्ट मेकिग मुकाबले करवाए गए। जिसमें नवजोत, गुरविदर कौर ने संयुक्त रूप में पहला स्थान प्राप्त किया। सिमरनप्रीत कौर ने दूसरा, मनदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हर मुकाबले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की सारी रूपरेखा 12वीं कक्षा की छात्राओं तरनप्रीत कौर, नवजोत कौर द्वारा तैयार की गई। इस अवसर पर साइंस अध्यापक जतिदर कुमार ने सरकार से एचआईवी टेस्ट जरूरी करने को मांग की। ताकि नौजवानों की कीमती जान इस जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर संजीव कुमार, सुरिदर पाल सिद्धू, जसविदर कौर, चंचल सिंह, सीमा कलसी, मनदीप कौर, नरिदर सिंह, संदीप कुमार, लवप्रीत कौर, संदीप कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी