साधु संतों की बजाय डाक्टर से करवाएं इलाज

संवाद सूत्र, नवांशहर : जिला अस्पताल नवांशहर में मानसिक रोगों के माहिर डॉ. राजेंद्र मागो की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 06:15 PM (IST)
साधु संतों की बजाय डाक्टर से करवाएं इलाज
साधु संतों की बजाय डाक्टर से करवाएं इलाज

संवाद सूत्र, नवांशहर : जिला अस्पताल नवांशहर में मानसिक रोगों के माहिर डॉ. राजेंद्र मागो की अध्यक्षता में सेहत कर्मचारियों को ट्रेनिग दी गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए तरसेम लाल ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हिदायतों के अनुसार नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत यह ट्रेनिग 15 मार्च से 25 मार्च तक 35 पार्टिसिपेंट्स को दी जा रही है। इसमें शुक्रवार को सीडीएच बलाचौर से सात, सीडीएच मुकुंदपुर से पांच, सीएचसी सड़ोया से छह, सीएचसी बंगा से एक, सीएचसी मुजफ्फरपुर से आठ और सीएचसी सुज्जों से आठ कर्मियों ने ट्रेनिग ली। इस ट्रेनिग प्रोग्राम में डॉ राजेंद्र मागो और रेणुका कलेर साइकाइट्रिक सोशल वर्कर काउंसलर ओट सेंटर द्वारा बताया गया कि जहां हमारे लिए शारीरिक और सामाजिक तौर पर सेहतमंद होना जरूरी है, वहीं मानसिक तौर पर तंदुरुस्त होना भी हमारे लिए जरूरी है। सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. हरविदर सिंह ने बताया कि हमें साधु संतों के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए, बल्कि हमें माहिर डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए। यदि आपको कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन करने वाला मिलता है तो उस व्यक्ति को प्यार से समझाकर ओट सेंटर शहीद भगत सिंह नगर में इलाज करवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर स्वीप एक्टिविटीज के तहत बिना किसी खौफ व लालच के लोगों को वोट का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया गया। सुनील, राजेश कुमार, कुलविदर आदि इस मौके पर हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी