राष्ट्रीय एकता दिवस पर करवाए स्लोगन, निंबध लेखन व भाषण मुकाबले

बलाचौर के बाबा बलराज पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज बलाचौर में लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:52 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता दिवस पर करवाए स्लोगन, निंबध लेखन व भाषण मुकाबले
राष्ट्रीय एकता दिवस पर करवाए स्लोगन, निंबध लेखन व भाषण मुकाबले

संवाद सहयोगी, बलाचौर : बलाचौर के बाबा बलराज पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज बलाचौर में लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया गया। स्लोगन राइटिग, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। सभी प्रतिभागियों व विजेता विद्यार्थियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील खोसला ने इनाम देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए इसके दुष्प्रभावों के बारे में अपने विचार पेश किए। विद्यार्थियों एवं कॉलेज के प्रोफेसरों ने भ्रष्टाचार न करने की शपथ ली। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर रूबी ने किया तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर हरि कृष्ण कांगरा, डॉ. हरी नाथ शर्मा एवं प्रोफेसर मनप्रीत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान एवं राष्ट्रीय एकता के संबंध में अपने वचार पेश किए। डॉ. सुनील खोसला ने कहा कि हमें आज सरदार पटेल से अपने कर्तव्य को ²ढ़ निश्चय से कैसे करना है, सीखने की जरूरत है। यदि ²ढ़ निश्चयी सरदार पटेल न होते तो शायद अखंड भारत की कल्पना करना भी संभव नहीं होता। हमेशा अखंड भारत की प्रगति के लिए कार्य किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कमलप्रीत कौर, प्रोफेसर तमन्ना, प्रोफेसर बलविदर चहल, प्रोफेसर गगनदीप सिंह, प्रोफेसर रूबीना, प्रोफेसर रमनदीप सिंह, प्रोफेसर सुखजीत नाहर, प्रोफेसर सुमित यादव, प्रोफेसर डा. सुरेश जागलान, प्रोफेसर सर्वजीत सिंह व विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी