नगर कीर्तन का संगत ने पुष्पवर्षा कर किया जोरदार स्वागत

संवाद सहयोगी, राहों : गांव भारटा कलां के बस स्टैंड के पास स्थित गुरुद्वारा अमर चरण सिख संगत साहिब मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 01:51 AM (IST)
नगर कीर्तन का संगत ने पुष्पवर्षा कर किया जोरदार स्वागत
नगर कीर्तन का संगत ने पुष्पवर्षा कर किया जोरदार स्वागत

संवाद सहयोगी, राहों : गांव भारटा कलां के बस स्टैंड के पास स्थित गुरुद्वारा अमर चरण सिख संगत साहिब में श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को फूलों से सजी पालकी में सुशोभित किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर बस स्टैंड गेट से होते हुए गुरुद्वारा ¨सह सभा से गुरुद्वारा शहीदां ¨सहा, लालेवाल, मत्तेवाड़ा रोड से गुरकु बेहड़ी साहिब, रोजा पीर बाबा हाजी साहिब से होते हुए गुरुद्वारा अमर चरम सिख संगत साहिब में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान पांच स्थानों पर पड़ाव रखे गए। प्रबंधक कमेटियों की और से स्वागती गेट बनाए गए। पड़ाव के दौरान ज्ञानी हर¨जदर ¨सह परवाना के ढाडी जत्थे ने गुरुओं की महिमा सुनाकर गुरु चरणों से जोड़ा। नगर कीर्तन में उपस्थित संगत के लिए जगह-जगह चाय-पकौड़े, सतरे, केले, सेब तथा गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। गतका पार्टी की ओर से गतके के जौहर दिखाए गए। संगत की ओर से पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। प्रबंधक कमेटी की और से गणमान्य लोगों को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ज्ञानी धर्म ¨सह, गुरचरण ¨सह चेयरमैन, चन्न ¨सह, सोढ़ी ¨सह, गुर¨वदर ¨सह, गुरबख्श ¨सह, केसर ¨सह, गरदारा ¨सह, प्यारा ¨सह, गुरुद्वारा ¨सह सभा के प्रधान मुख्तियार ¨सह, बल¨वदर ¨सह ¨बदी, निर्मल ¨सह, सतनाम ¨सह, बलिहार ¨सह, जीत ¨सह, विकर ¨सह, किरपाल ¨सह, बहादुर ¨सह, सर्वजीत ¨सह, शाम सुंदर, करनैल ¨सह, सरपंच दिलबाग ¨सह, पूर्व सरपंच नीना, विजय कुमार, जोगी नाथ, तरसेम कौर, प्रधान मनजीत कौर, गुरनाम ¨सह जग्गी, अमनदीप, मनप्रीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी