प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आज मॉक ड्रिल

जिला प्रशासन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की मदद से बाढ़ व अन्य आपदाओं से निपटने के लिए शुक्रवार को सतलुज दरिया में तैयारियों व प्रबंधों का अभ्यास करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 06:13 AM (IST)
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आज मॉक ड्रिल
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आज मॉक ड्रिल

जेएनएन,नवांशहर : जिला प्रशासन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की मदद से बाढ़ व अन्य आपदाओं से निपटने के लिए शुक्रवार को सतलुज दरिया में तैयारियों व प्रबंधों का अभ्यास करेगा। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जहां एनडीआरएफ की टीम को जरूरी ढांचा मुहैया करवाने के लिए कहा, वहीं बाकी विभागीय अधिकारियों को इस मॉक ड्रिल के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए। एडीसी ने पिछले साल सितंबर में जिले में बनी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कहा कि जिले में ज्यादा समस्या दरिया में पानी भरने के किसानों व आसपास के लोगों को आती है। इसके अलावा जिन स्थानों पर बांध कमजोर है उसके साथ के गांव में लोग ज्यादा बरसात होने से सहम जाते हैं। एनडीआरएफ के अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को इस दौरान की जाने वाली गतिविधि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पिछले साल कपूरथला क्षेत्र में बांध टूटने से आई मुश्किलों के बारे में भी बताया। एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है। इस पर भी बैठक में बातचीत की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम जगदीश सिंह जजौहल,डीएसपी दीपिका सिंह,तहसीलदार नवांशहर कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी