पाबंदी शुदा दवाइयां बेचने वालों की जिम्मेवार यूनियन नहीं : पनेसर

केमिस्ट एसोसिएशन सर्किल काठगढ़ की एक बैठक सर्किल प्रधान बलदेव सिंह पनेसर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 06:05 AM (IST)
पाबंदी शुदा दवाइयां बेचने वालों की जिम्मेवार यूनियन नहीं : पनेसर
पाबंदी शुदा दवाइयां बेचने वालों की जिम्मेवार यूनियन नहीं : पनेसर

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : केमिस्ट एसोसिएशन सर्किल काठगढ़ की एक बैठक सर्किल प्रधान बलदेव सिंह पनेसर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विधान सभा हलका बलाचौर केमिस्ट यूनियन के प्रधान सतनाम पनेसर ने मुख्य तौर पर भाग लिया। उनके साथ यूनियन के सचिव जगदीश छाबड़ा ने भी शिरकत की। इस अवसर पर अपने क्षेत्र को नशा मुक्त कैसे बनाया जाए और केमिस्टों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। तहसील प्रधान डॉ. सतनाम पनेसर ने कहा कि पाबंदी शुदा दवाइयों को कोई नहीं बेचेगा। अगर कोई गलती करेगा तो यूनियन उसकी जिम्मेवार नहीं होगी। केवल जीवन रक्षक दवाइयां ही बेचें। इस अवसर पर प्रधान सतनाम पनेसर, सचिव जगदीश छाबड़ा ने कहा कि 2019 अलविदा तथा 2020 का स्वागत प्रोग्राम 29 दिसंबर की रात्रि को बलाचौर के बीएवी स्कूल में रखा गया है। उसमें केमिस्ट सभी अपने परिवारों के साथ भाग लेंगे। नया साल सबके लिए बढि़या और बीत रहे का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधान सतनाम पनेसर, सचिव जगदीश छाबड़ा, सर्किल प्रधान बलदेव सिंह पनेसर, गुरनाम सिंह चाहल, अशोक दुग्गल, मनजीत पनेसर, विक्की चाहल, अमरजीत टौंसा, गुरजीत सिंह, कुशन जोशी, राकेश कुमार, सुधीर दत्ता, आशु कुमार के अलावा 22 केमिस्टों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी