बसपा के किसी भी नेता पर हुआ हमला तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार

बसपा ने पंजाब के जालंधर पार्टी कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 11:19 PM (IST)
बसपा के किसी भी नेता पर हुआ हमला तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार
बसपा के किसी भी नेता पर हुआ हमला तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार

संवाद सहयोगी, बलाचौर : बसपा ने पंजाब के जालंधर पार्टी कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक की। इसमें पंजाब की स्थित पर चिता व्यक्त की गई। सदस्यों ने कहा कि पंजाब में बड़े पैमाने पर गैंगवार चल रही है। नशेड़ी लोग लूटपाट और हमले भी कर रहे हैं। पंजाब में कई सामाजिक, धार्मिक नेताओं पर हमले हो रहे हैं। पिछले दिनों बसपा के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी की सुरक्षा के लिए डीजीपी पंजाब से कई बार बैठक की, लेकिन सुरक्षा कर्मी नहीं दिए गए। वक्ताओं ने कहा कि अवतार सिंह करीमपुरी पूर्व राज्य सभा सदस्य की सुरक्षा वापस ले ली गई। प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह सरदूलगढ़ पर हमला किया गया था, उच्च न्यायालय के आदेश पर भी सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। पंजाब के कई बड़े नेता जो पंजाब में बसपा के आंदोलन को मजबूत कर रहे हैं, उन पर कभी भी हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि बसपा के किसी नेता को नुकसान होता है, तो यह पंजाब सरकार और पंजाब के डीजीपी की जिम्मेदारी होगी।

इस अवसर पर नछत्तर पाल महासचिव बसपा पंजाब, हरजीत सिंह लौंगिया उपाध्यक्ष बसपा पंजाब, कुलदीप सिंह सरदूलगढ़ महासचिव पंजाब, बलदेव महासचिव पंजाब, मंजीत अटवाल, स्विदर सिंह महासचिव पंजाब, चौधरी खशी राम, सोढी़ विक्रम सिंह, ठेकेदार भगवान दास, अमृत पाल भौंसले फिल्लौर, दर्शन झलूर, डॉ. जसप्रीत खन्ना, राकेश कुमार कपूरथला, कुलदीप बंगर जालंधर, राजा राजिदर सिंह महासचिव पंजाब, तेजिदर बब्बू फतेहगढ़ साहिब, परमजीत मल जालंधर, पुरुषोत्तम अहीर होशियारपुर, अमरीक सिंह संगरूर, केसर सिंह पटियाला, जोरावर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी