पंजाब में बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता से बेइंसाफी : चौधरी

वधान सभा हलका बलाचौर में इन दिनों आम आदमी पार्टी और अकाली दल की बैठकों को लेकर पूरा मुकाबला चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 10:09 PM (IST)
पंजाब में बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता से बेइंसाफी : चौधरी
पंजाब में बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता से बेइंसाफी : चौधरी

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : विधान सभा हलका बलाचौर में इन दिनों आम आदमी पार्टी और अकाली दल की बैठकों को लेकर पूरा मुकाबला चल रहा है। चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन मतदाताओं पर पकड़ बनाने के लिए तथा कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए दोनों पार्टियों मैदान में उतरी हुई हैं।

आप के पूर्व हलका इंचार्ज चौधरी सतनाम जलालपुर ने प्रेम नगर कालोनी में बैठक की। इसमें बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी का विरोध किया गया। इसे लेकर चौधरी सतनाम जलालपुर ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने बिजली के दानों में बढ़ोतरी करके जनता से बेइंसाफी की है। आप पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की तरह बिजली के कुछ यूनिट माफ हर घर के होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रेम नगर कालोनी की चिताजनक हालत को देखकर हैरानी हो रही है।यहां पर ना स्कूल हैं और ना सरकारी डिस्पेंसरी है। उन्होंने नौजवानों को जागरूक होने को कहा और आप पार्टी के इस बार सत्ता का ताज पहनाकर देखने को कहा। इस अवसर पर नौजवान, बुजुर्ग आदि सभी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी