बंगा तहसील की भूमि दरों को लेकर बंगा तहसील में हुई बैठक

तहसीलदार बंगा हरकरण सिंह ने क्षेत्र के राजनेताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर बंगा तहसील के 109 गांवों और कस्बों सिटी क्षेत्र में सरकारी जमीन की दरों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 09:31 PM (IST)
बंगा तहसील की भूमि दरों को लेकर बंगा तहसील में हुई बैठक
बंगा तहसील की भूमि दरों को लेकर बंगा तहसील में हुई बैठक

संवाद सूत्र, बंगा : तहसीलदार बंगा हरकरण सिंह ने क्षेत्र के राजनेताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर बंगा तहसील के 109 गांवों और कस्बों, सिटी क्षेत्र में सरकारी जमीन की दरों की समीक्षा की। यह जानकारी देते हुए तहसीलदार हरकरण सिंह ने बताया कि यह बैठक डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर हुई है। इसमें बंगा तहसील के सभी गांवों और कस्बों की भूमि दरों की समीक्षा करने पर सहमति बनी, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को हुई बैठक में डिप्टी कमिश्नर को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि समीक्षा के बाद जहां आवश्यक हो, वहां भूमि की सरकारी दरों में वृद्धि की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक त्रलोचन सिंह सूंढ ने कहा कि जमीन की मांग बहुत कम है। इसलिए सरकारी दरों को कम किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को एनओसी लेने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाने पड़ते है। इसलिए एनओसी की अनिवार्यता खत्म की जाए। इस अवसर पर बलबीर सिंह करनाना जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी एससी सेल हिम्मत तेजपाल, पार्षद कीमती सद्दी, पार्षद राजपाल कौर, पार्षद पालो, तलविदर कौर पार्षद, पार्षद अनीता खोसला, कांग्रेस नेता कमलजीत बंगा, बबलू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी