कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहन कर रखें : डॉ. विनय

सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:09 AM (IST)
कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहन कर रखें : डॉ. विनय
कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहन कर रखें : डॉ. विनय

जेएनएन, नवांशहर : सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। यह जागरूकता कैंप डॉ. विजय कुमार की अध्यक्षता में लगाया गया। इस दौरान अस्पताल में आए हुए लोगों को कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी गई।

इस मौके पर ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर तरसेम लाल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।

डॉ. विजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है। इससे बचाव के लिए कुछ सावधानियों का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। चीन से आए हुए लोगों की अलग से देखरेख करनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की खांसी, गले में दर्द और बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें, तो उसे तुरंत नजदीक के सेहत स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाना चाहिए।

डॉ. हरविंदर सिंह ने लोगों को नेशनल डी-वार्मिंग दिवस पर कीड़ों की रोकथाम के लिए कीड़े मारने की गोलियां दी गई। इस मौके राज, डॉ. सोनिया, ज्योति, रेखा और हरीश कुमार मौजूद रहे। कोरोना वायरस से कैसे बचें

डॉ. विजय कुमार ने बताया कि लोगों को प्रत्येक काम करने से पहले और बाद में अपने हाथ अच्छी प्रकार से साफ करने चाहिए। अपने मुंह को ढक कर रखें और किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं। मांसाहारी भोजन खाने से पहले उसे अच्छी प्रकार से साफ करें व अच्छे तरीके से पकाएं। भीड़ वाले इलाके में मास्क पहन कर रखें और संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल में जरूर दाखिल करवाएं, ताकि उसका अच्छे से निरीक्षण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी