एनएसआइसी व केसी कालेज में हुआ समझौता

विद्यार्थियों को स्माल इंडस्ट्री में काम सिखाने और प्लेसमेंट के अवसर पर दी जानकारी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 03:38 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 05:51 PM (IST)
एनएसआइसी व केसी कालेज में हुआ समझौता
एनएसआइसी व केसी कालेज में हुआ समझौता

जागरण संवाददाता, नवांशहर : विद्यार्थियों को स्माल इंडस्ट्री में काम सिखाने और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए स्थानीय केसी ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशंस द्वारा द नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटड (टेक्निकल सर्विसेज सेंटर) राजपुरा के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन हुआ है। कैंपस डायरेक्टर डा. पीके जंजुआ ने बताया कि केसी ग्रुप द्वारा कालेज में इनोवेशन एंड इनक्यूवेशन सैल (आईआईसी) स्टार्टअप सेल स्थापित किया गया है, जिसमें कालेज का स्टाफ व विद्यार्थी कंपनियां रजिस्ट्रड करते है। आइआइसी स्ट्रार्टअप द्वारा एक्सीलोर कंपनी रजिस्ट्रड हुई। उसी कंपनी के तहत ही एनएसआईसी के साथ एमओयू साइन हुआ है। इस सेल द्वारा कंपनियां रजिस्ट्रड कर केसी के साथ साथ अन्य कालेजों के युवाओं के लिए भी रोजगार व आत्म निर्भर बनने के अवसर उत्पन्न किए जाएंगे। एनएसआइसी इंडस्ट्रीज के मैनेजर पीपी सिंह, जोगिदर सिंह तथा ट्रेनर शिल्पी ने सबसे पहले कालेज के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे टेक्निकल व स्किल कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इनमें ट्रेनिंग लेने के बाद बहुत ही कम लागत पर अपना कार्य खोल कर आर्थिक तौर पर अपने आप को मजबूत कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस महीने कालेज में पहले कोर्स में स्पोकन इंग्लिश, स्किल व रिज्युम मेकिग व दूसरा कोर्स डिजिटल मार्किेटिंग एंड साइबर सिक्योरिटी सबंधी कोर्स शुरु किए जा रहे हैं। एक महीने की ट्रेनिग कोरोना महामारी के चलते आनलाइन पांच फरवरी से शुरु होगी। केसी के डीन करियर गाइडेंस अरविद सिंगी ने बताया कि इस एमओयू साइन होने के बाद इंडस्ट्रीज छात्रों को आत्म निर्भर बनाने तथा उसकी सहायता के लिए पहले प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण देते हुए उसे कार्य में निपुण करेगी, इसके बाद उनको योग्य जाब भी दिलाने में मदद करेगी।

इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डा. पीके जंजुआ, डा. बलजीत कौर, कुलजिदर कौर, डा. शबनम, डीन जॉब एंड प्लेसमेंट शेफ विकास कुमार, वरसर साक्षी मक्कड, पीआरओ विपन कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी