काठगढ़ अस्पताल बंद होने से लोगों को नहीं मिल रहे सेहत सुविधाएं

काठगढ़ के सरकारी अस्पताल जिसे लगभग लॉकडाउन घोषित करने पर ही पुलिस कंट्रोल में तबदील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:03 PM (IST)
काठगढ़ अस्पताल बंद होने से लोगों को नहीं मिल रहे सेहत सुविधाएं
काठगढ़ अस्पताल बंद होने से लोगों को नहीं मिल रहे सेहत सुविधाएं

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : काठगढ़ के सरकारी अस्पताल जिसे लगभग लॉकडाउन घोषित करने पर ही पुलिस कंट्रोल में तबदील कर दिया गया है। यहां के स्टाफ को रायत कॉलेज रैलमाजरा में तैनात किया गया है।

आप पार्टी नेता चौधरी सतनाम जलालपुर की अध्यक्षता में बाद दोपहर लोगों ने अस्पताल का जायजा लिया तो वहां पर एक पुलिस कर्मचारी तैनात था और वहां पर कोई भी नहीं था। उसी ने ही बताया कि यहां पर केवल नशा छोड़ने वालों को ही दवाई मिलती है। बाकी सभी कुछ बंद है। आप नेता ने कहा कि 50 गांवों की रोजाना ओपीडी वाला अस्पताल जिसे बंद कर रखा है।

काठगढ़ के पूर्व सरपंच जोगिदर पाल दत्त, मार्केट प्रधान राज कुमार आनंद, पूर्व पंच महिदर पाल, जत्थेदार सुखदेव सिंह पनेसर आदि ने पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अस्पताल को दोबारा शुरू करने की मांग की।

चौधरी सतनाम जलालपुर ने कहा कि इस संबंध में अपने ही क्षेत्र के पॉलिटीकल सेक्रेटरी पंजाब हुसन लाल को मांगपत्र दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी