पंचायत की आठ कनाल जमीन से कब्जा छुड़वाया

शांतमय ढंग से जिला प्रशासन ने गांव दयाला में आठ कनाल पंचायती जमीन पर किए गए नाजायज कब्जे को छुड़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 06:23 AM (IST)
पंचायत की आठ कनाल जमीन से कब्जा छुड़वाया
पंचायत की आठ कनाल जमीन से कब्जा छुड़वाया

जागरण संवाददाता, नवांशहर : शांतमय ढंग से जिला प्रशासन ने गांव दयाला में आठ कनाल पंचायती जमीन पर किए गए नाजायज कब्जे को छुड़ाया। बलाचौर तहसील के गांव दयालां में डिप्टी कमिश्नर नवांशहर के आदेशों के बाद कब्जाई गई जमीन को जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मदद से अपने कब्जे में लेकर पंचायत के हवाले कर दिया। कब्जा करने वाले व्यक्ति ने कोई विरोध नहीं जताया। ब्लॉक सड़ोया के बीडीपीओ धर्मपाल ने बताया कि सड़ोआ की पंचायत ने डिप्टी कमिश्नर नवांशहर को एक शिकायत दी थी कि सड़ोआ के रहने वाले शिगारा सिंह ने पंचायत की आठ कनाल जगह पर पिछले कई सालों से कब्जा कर रखा है। शुक्रवार सुबह 12 बजे बीडीपीओ सड़ोया व एसएचओ सड़ोया जागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व पंचायत समीति के अधिकारी नाजायज कब्जे वाली जगह पर पहुंच गए। उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। जब नाजायज कब्जे को जेसीबी व ट्रैक्टर के साथ जमीन को साफ कर रहे थे तो कब्जाधारी भी मौके पर मौजूद थे।

कब्जों को हर हाल में हटाएंगे : डीडीपीओ

जिले के डीडीपीओ दविदर शर्मा ने कहा कि वो जिले में पंचायत की जमीन पर जितने भी कब्जे हुए हैं उन सबको हर हाल में हटवाएंगे। उन्होंने कब्जाधारियों से अपील की है कि उन्हें खुद ही नाजायज कब्जों को छोड़ दें।

chat bot
आपका साथी