आस्ट्रेलिया में बसाने का सपना दिखा युवक से की शादी, ठगे 20 लाख

अब तक एनआरआइ युवतियों से शादी कर दहेज के रुपये और आभूषण लेकर विदेश चंपत हो जाते थे। एनआरआइ दूल्हों की ठगी की शिकार दुल्हनें रोती रह जाती थी लेकिन एक युवती ने विदेश ले जाने का झांसा देकर युवक से शादी की। उससे 20 लाख रुपये लिए और आस्ट्रेलिया चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 12:06 AM (IST)
आस्ट्रेलिया में बसाने का सपना दिखा युवक से की शादी, ठगे 20 लाख
आस्ट्रेलिया में बसाने का सपना दिखा युवक से की शादी, ठगे 20 लाख

जागरण संवाददाता, नवांशहर : अब तक एनआरआइ युवतियों से शादी कर दहेज के रुपये और आभूषण लेकर विदेश चंपत हो जाते थे। एनआरआइ दूल्हों की ठगी की शिकार दुल्हनें रोती रह जाती थी, लेकिन एक युवती ने विदेश ले जाने का झांसा देकर युवक से शादी की। उससे 20 लाख रुपये लिए और आस्ट्रेलिया चली गई। जब युवक ने उसे आस्ट्रेलिया बुलाने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने तो खुद विदेश में सेटल होना था। इसके लिए उसने सारा खेल रचाया था। अब युवक की शिकायत पर युवती के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

संधवां निवासी जसपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि मीरपुर लाखा की रहने वाली सिमरनजीत कौर., उसके पिता हरिजंदर सिंह और उसकी माता बलजीत कौर ने उनके बेटे को विदेश में सेटल करवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी की है। जसपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका 22 बर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह विदेश में सेटल होना चाहता था। आइलेट्स के एक टीचर ने सिमरनजीत कौर से उनकी मुलाकात करवाई थी। 12 वीं करने के बाद वह वहां कोर्स कर रही थी। सिमरनजीत कौर के पिता हरजिदर सिंह और माता बलजीत कौर उनसे मिले और बताया कि वे अपनी बेटी को आगे पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया भेजना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को आस्ट्रेलिया में पढ़ाने और वहां रहने के लिए उनके पास रुपये नहीं हैं। यदि 20 लाख रुपयों की व्यवस्था हो जाए तो वह आस्ट्रेलिया में सेटल हो सकती है। उन्होंने गुरप्रीत से उसकी शादी करवा दी और इसे मजिस्ट्रेट के पास रजिस्टर्ड भी कराया जिससे वह कानूनी रूप से उसके साथ आस्ट्रेलिया जा सके। जसपाल सिंह ने 20 लाख रुपये देने के लिए अपनी जमीन को कॉर्पोरेशन बैंक में गिरवी रख दिया। इसके बाद उन्होंने सिमरनजीत के आइलेट्स के कोर्स आस्ट्रेलिया जाने रहने वहां पढाई का सारा खर्च उठा लिया। इसके बाद सिमरनजीत को दस लाख रुपये भेजे गए। रुपये मिलने के बाद उसने बात करनी बंद कर दी। सिमरनजीत सिंह ने गुरप्रीत को आस्ट्रेलिया बुलाने के लिए आवेदन भी नहीं किया। इससे साफ हुआ कि सिमरनजीत कौर ने आस्ट्रेलिया जाने के लिए ये योजना बनाई थी। जसपाल सिंह ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की तो हरजिदर सिंह ने समझौता कर लिया और बाद में मुकर गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी