डेंगू के खातमे के लिए गंबूजिया मछलियां छोड़े : डिप्टी कमिश्नर

जिला सेहत सोसायटी की बैठक सोमवार को हुई बैठक में डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने सेहत सेवाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Nov 2017 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 Nov 2017 04:07 PM (IST)
डेंगू के खातमे के लिए गंबूजिया मछलियां छोड़े : डिप्टी कमिश्नर
डेंगू के खातमे के लिए गंबूजिया मछलियां छोड़े : डिप्टी कमिश्नर

संवाद सूत्र, नवांशहर: जिला सेहत सोसायटी की बैठक सोमवार को हुई बैठक में डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने सेहत सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि डेंगू के मामलों को मुख्य रखते हुए छप्पड़ों में गंबूजियां मछलियां छोड़ी जाएं। इसके अलावा उनमें काला तेल का छिड़काव कर जलभराव न होने दे। पानी को भी ढक कर रखें। इस दौरान एडीसी (विकास) दविंदर ¨सह भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान उन्होंने खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसने की सख्त हिदायत दी साथ ही कहा कि खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए जाए। यदि किसी का भी सैंपल फेल होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा जो केमिस्ट बिना लाइसेंस दवा बेचते हैं, छापेमारी कर उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। घर में होने वाले प्रसूति को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि घर में होने वाली डिलीवरी की जगह महिलाएं सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करा सके। डॉ. दविंदर ढांडा जिला टीकाकरण अफसर ने बच्चों के टीकाकरण संबंधी जानकारी दी। वहीं डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. दयाल स्वरूप ने भक्त पूर्ण ¨सह सेहत बीमा योजना के बारे में बताया कि स्कीम के 39 क्लेम प्राप्त हुए हैं। इनमें से 283150 की रकम क्लेम की गई है। सहायक कमिशनर फूड सेफ्टी एक्ट मनोज कुमार ने बताया कि फूड सेफ्टी के अंतर्गत 7 लाइसेंस जारी किये गए है, जिनसे 61900 फीस ली गई है। इसके अलावा 40 फूड सैंपल भरे गए हैं उसमें से 9 सैंपल फेल हुए हैं। इनमें से 17 केस दायर किये गए हैं और 89000 जुर्माना किया गया है। इस मौके पर डॉ. रुपिन्दर कौर, डॉ. जगदीप ¨सह, सूचना अफसर जगत राम, गुरप्रीत ¨सह एमईओ, गुरप्रसाद जिला बीसीसीएफ, गुरदीप ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी