स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस नवांशहर के आइटीआइ ग्राउंड में मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 09:34 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज

जेएनएन, नवांशहर : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस नवांशहर के आइटीआइ ग्राउंड में मनाया जा रहा है। इस समागम की तैयारियों का एडीसी अनुपम कलेर द्वारा निरीक्षण किया गया। सभ्याचारक प्रोग्राम के लिए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मल्लपुर अड़कां, स्कॉलर सीनियर पब्लिक स्कूल जाडला, सेंट सोल्जर स्कूल कुलाम, सरकारी स्मार्ट पब्लिक स्कूल टकारला, गुरु रामदास इंटरनेशनल स्कूल मल्लपुर, सरकारी स्मार्ट स्कूल भोलेवाल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवांशहर और शिवालिक पब्लिक स्कूल नवांशहर के विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए प्रोग्राम का निरीक्षण किया गया। इन स्कूलों द्वारा पेश किए गए सभ्याचारक प्रोग्राम में से 15 अगस्त को पेश किए जाने वाले प्रोग्राम की पेशकारियों को फाइनल किया गया। नशा विरोधी मुहिम और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम का संदेश देने के लिए भी कहा गया।

जिला पुलिस द्वारा 15 अगस्त को की जाने वाली परेड का निरीक्षण एसपी(एच) हरीश दियामा ने किया। 15 अगस्त को किए जाने वाला मार्च पास्ट डीएसपी (स्पेशल ब्रांच) दीपिका सिंह की अध्यक्षता में किया जा रहा है। मार्च पास्ट तीन पुलिस टुकड़ियों द्वारा किया जाएगा और एक टुकड़ी महिल्ला पुलिस की भी इस मार्च पास्ट में शामिल होगी। इस मार्च पास्ट में होमगार्ड की पलटून, एनसीसी कैडिट और स्काउट व गर्ल गाईड और बैंड टीम भी शामिल होगी।

एडीसी ने 15 अगस्त को पेश किए जाने वाले पीटी शो का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल आज सुबह 9 बजे की जा रही है। इस मौके एसडीएम डॉ. विनीत कुमार, शिक्षा विभाग द्वारा बख्शीश सिंह, राकेश कुलार, अमनदीप और विपन कुमार मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी