129 मरीजों की जांच करके बांटी दवाएं

फ्री मेडिकल कैंप गांव चंदियाणी कलां में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:31 PM (IST)
129 मरीजों की जांच करके बांटी दवाएं
129 मरीजों की जांच करके बांटी दवाएं

संवाद सहयोगी, बलाचौर : गुरु नानक मिशन चेरिटेबल अस्पताल कुक्कड़ मजारा की ओर से सरबत द भला चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप गांव चंदियाणी कलां में लगाया गया। अस्पताल के मुख्य प्रबंधक रघवीर सिंह ने बताया कि बीबी सुशील कौर की अध्यक्षता में कंडी और बीत के लोगों को सेहत सेवाएं दे रहे गुरु नानक मिशन अस्पताल में मेडिसन, आंखों, दांत रोग, महिला रोग और बच्चों के माहिर डॉक्टरों के साथ बहुत कम खर्च पर और किडनी के मरीजों का डायलसिस किया जाता है। लोगों को बड़ी संख्या में इस अस्पताल का लाभ लेना चाहिए। कैंप के दौरान डॉ. गुरिदर सिंह, डॉ. राजेश बैंस ने 129 मरीजों की जांच करके ट्रस्ट की सहायता से मुफ्त दवाइयां दी। इस दौरान सरपंच नरिदर पाल, भजन लाल, राम पाल, नरेश देवी, सेठी, परमजीत, अशोक कुमार, जलसू राम, धर्मपाल, दिलबाग राय, शम्मी, रोशन लाल, अश्वनी आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान सरपंच नरिदर पाल ने अस्पताल से ओर प्रबंधकों का धन्यवाद करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी