नशा एक समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई है

अन्य सभी बुराइयों से पहले देश को नशे से बचाने की जरूरत है। यह हमारी नौजवान शक्ति को कमजोर कर रहा है जबकि नौजवान शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:20 PM (IST)
नशा एक समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई है
नशा एक समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई है

जागरण संवाददाता, नवांशहर: अन्य सभी बुराइयों से पहले देश को नशे से बचाने की जरूरत है। यह हमारी नौजवान शक्ति को कमजोर कर रहा है, जबकि नौजवान शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है। यह बातें जिला ड्रग इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह राणा ने केसी फार्मेसी कालेज में सेहत विभाग व जिला कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेमिनार के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक समस्या नहीं है, यह अपने साथ अनेक समस्याएं लेकर आता है। हिसा, भ्रष्टाचार आदि अनेक समस्याएं नशे के कारण पैदा हो रही है। उन्होंने नौजवानों को आह्वान किया कि वह नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आगे आएं। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोरंजन ने कहा कि नशे की वजह से व्यक्ति अपना ही नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। नशा किसी भी तरह का हो, वह समाज व राष्ट्र सभी के लिए घातक है। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान हरमेश पुरी ने कहा कि आज के दौर में कैमिस्टों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। उन्हें भी नशे के दुरुप्रयोग को रोकना है। इस मौके पर केसी फार्मेसी कालेज के प्रिसीपल कपिल कनवर ने विद्यार्थियों को रोजाना सैर व योग करने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन कमलजीत कौर ने किया। इस मौके पर केसी कैंपस के सहायक डायरेक्टर डा. अरविद सिगी, एचओडी प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर अमनजोत कौर, प्रोफेसर राजप्रीत कौर, प्रोफेसर गुरविदर, प्रोफेसर दीपिका, प्रोफेसर हिमानी, बलदीप कौर, देविदर शर्मा, संदीप सिंह, पीआरओ विपन कुमार, तरुण अरोड़ा मोंटी, रमन गंखड़, रोकी चोपड़ा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी