कबड्डी में सड़ोया की टीम ने नवांशहर को हराया

जिला स्कूल गेम्स (प्राइमरी) की खेलों में कबड्डी के मुकाबले में सड़ोया की टीम ने नवांशहर को हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:08 AM (IST)
कबड्डी में सड़ोया की टीम ने नवांशहर को हराया
कबड्डी में सड़ोया की टीम ने नवांशहर को हराया

जेएनएन, नवांशहर : जिला स्कूल गेम्स (प्राइमरी) की खेलों में कबड्डी के मुकाबले में सड़ोया की टीम ने नवांशहर को हरा दिया। स्कूल गेम्स का उद्घाटन विधायक अंगद सिंह ने गांव काहमा में इसकी औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने सभी टीमों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली । विधायक ने कहा कि कल इन खिलाड़ियों मे से ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे और अपने परिवारों के लिए सम्मान हासिल करेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग पंजाब सरकार को स्कूली खेलों की परंपरा के जरिये खिलाड़ी तैयार करने को बड़ा अवसर करार दिया। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये भी जरूरी है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी (प्राइमरी)सतिदर सिंह ने इन छात्रों को जिले के बाद प्रांतीय प्रतियोगिताओं में उतारा जाएगा। इस मौके पर सरपंच परविदर कौर, सदस्य ब्लॉक समिति सुखविदर कौर, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह, जरनैल सिंह, हरविदर सिंह, मनजीत लाल और फतेह सिंह के अलावा उप जिला अधिकारी अधिकारी ओ.एफ. गुरदयाल मान, अश्वनी कुमार, तिलक राज, रमन कुमार, संदीप राणा, सोहन लाल और सुरिदर सिंह भी उपस्थित थे।

विभिन्न खेलों में जीती टीमें

खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय खो-खो के सेमिफाइनल में सड़ोया ने जीत हासिल की। बैडमिटन में नवांशहर ने बंगा को हराकर जीत हासिल की। योग में सड़ोया ने नवांशहर को पछाड़ दिया। शतरंज में मुकंदपुर ने सड़ोया को हराया। कराटे में मुकुंदपुर ने औड़ को हराया।

chat bot
आपका साथी