सड़क की मरम्मत के लिए एसडीएम को दिया मांगपत्र

खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए एसडीएम बंगा गौतम जैन को मांगपत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:14 AM (IST)
सड़क की मरम्मत के लिए एसडीएम को दिया मांगपत्र
सड़क की मरम्मत के लिए एसडीएम को दिया मांगपत्र

संवाद सूत्र, बंगा : अपना पंजाब पार्टी के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह लादियां की देखरेख में मंगलवार को अलग-अलग गांवों के पंचायत और गांव वासियों ने बहराम से कटारिया और बहराम से माहिलपुर तक खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए एसडीएम बंगा गौतम जैन को मांगपत्र दिया।

समूह पंचायतों ने कहा कि इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इस संबंधी डीसी नवांशहर को भी मांगपत्र दिया था, लेकिन अभी तक इस सड़क की मरम्मत के लिए किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। समूह पंचायतों और गांव वासियों ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत जल्द करवाई जाए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस सड़क पर नौ दिसंबर तक कोई मरम्मत नहीं करवाई, तो समूह पंचायतें और इलाका निवासी 10 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेंगी। इस मौके सररपंच राजविदर कौर ग्राम पंचायत मकसूदपुर, तीर्थ कौर सरपंच ग्राम पंचायत सूंढ़, सरपंच सत करतार सिंह ग्राम पंचायत संध्या, नवदीप सिंह ग्राम पंचायत सरपंच अनोखरवाल के अलावा पंचायत मेंबर रविद्र कुमार, जगदेव सिंह, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, अमनदीप सिंह, जोगिदर कौर, मनोहर लाल, जय राम आदि गांव वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी