तीन घरों में मच्छर का लारवा मिला

नवांशहर के विभिन्न मोहल्लों में तीन घरों के पांच बर्तनों से मच्छर का लारवा मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 12:04 AM (IST)
तीन घरों में मच्छर का लारवा मिला
तीन घरों में मच्छर का लारवा मिला

जासं, नवांशहर:शहर के विभिन्न मोहल्लों में तीन घरों के पांच बर्तनों से मच्छर का लारवा मिला है। सेहत विभाग की टीम ने कोठी रोड, टीचर कालोनी, लखदाता पीर वाली गली, बाबा श्री चंद टाहली साहिब गुरुद्वारा वाली गली में जांच के दौरान घरों मच्छर का लारवा मिला हैं। टीम ने इन घरों के फ्रिजों की ट्रे, कबाड़ व ड्रम में पानी से लारवा को ढूंढ निकाला।

सेहत विभाग के ब्लॉक एक्शटेंशन एजूकेटर तरसेम लाल, कार्तिक ठाकुर, गुरदीप ¨सह व पवन कुमार ने लोगों को मच्छर पैदा होने के कारणों के बारे में बताया। इसे कैसे रोका जा सकता है इसकी भी जानकारी दी। सेहत कर्मियों ने इलाके के लोगों से फ्राई डे को ड्राई डे के रूप में मनाने को कहा। टीम ने लोगों को सेहत विभाग द्वारा तैयार किए पंपलेट भी बांटे।

chat bot
आपका साथी