शीतलहर और धुंध से कांपे नौनिहाल

संवाद सहयोगी, काठगढ़: दोआबा क्षेत्र में कई दिनों से लगातार ही शीत लहर ने अपना कहर बना रखा है। सूर्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 10:20 PM (IST)
शीतलहर और धुंध से कांपे नौनिहाल
शीतलहर और धुंध से कांपे नौनिहाल

संवाद सहयोगी, काठगढ़: दोआबा क्षेत्र में कई दिनों से लगातार ही शीत लहर ने अपना कहर बना रखा है। सूर्य देव बादलों में छिपकर जनता के साथ आंख मिचौली खेलते रहे हैं। बीच में हल्की-हल्की बूंदाबादी भी जनता को सर्दी का संकेत देती रही। शनिवार सुबह से दोआबा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध का पूरा प्रकोप देखने को मिला। ठंड के कारण पक्षी भी घबराहट में उधर-उधर फड़फड़ाते दिखाई दिए। आम ¨जदगी की रफ्तार शीतलहर से धीमी ही रही। बच्चे स्कूलों में जाते हुए ठंड महसूस करते देखे गए। नौनिहाल भी अपने हाथ ठंड की चपेट से बचने के लिए ही अपनी बगल में छिपाकर जाते हुए दिखाई दिए। सुबह 50 फुट की दूरी पर मकान से दूसरा मकान देखा नहीं जा सकता था। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानदारी देरी से ही शुरू की।

chat bot
आपका साथी