जिस धरती तों खांदे हो, उस नूं अग क्यों लांदे हो..

दैनिक जागरण की और से पराली न जलाने की मुहिम को बल मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:34 PM (IST)
जिस धरती तों खांदे हो, उस नूं अग क्यों लांदे हो..
जिस धरती तों खांदे हो, उस नूं अग क्यों लांदे हो..

संवाद सहयोगी, राहों : दैनिक जागरण की और से पराली न जलाने की मुहिम को उस समय बल मिला, जब राहों के सब्जी मंडी रोड स्थित पीएस पब्लिक स्कूल के 300 के करीब विद्यार्थियों ने शहर में जागरूकता रैली निकाल लोगों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया। रैली के दौरान बच्चों द्वारा जिस धरती तों खांदे हो, उस नूं आग क्यों लगांदे हो.. लगाए नारों से राहों शहर गूंज उठा। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे दैनिक जागरण के बैनर तले पीएस पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल प्रिसिपल पूनम नंदा की अध्यक्षता में निकाली गई रैली में 300 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल पूनम नंदा ने बताया कि पराली के जलाने से जो जहरीला धुआं निकलता है, वह वहां से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत पैदा करके फेफड़ों तक पहुंच जाता है। जिससे घातक बीमारियां लग जाती हैं। पराली का जहरीला धुआं भारी होने के कारण नीचे सड़क पर ही रहता है जो काफी देर तक पसरा रहता है। धुआं गहरा होने के कारण वाहनों को लाइटें जलाने के बावजूद काफी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर सब्जी मंडी, साईं मंदिर, मोहल्ला पहाड़ सिंह, पुराना बाजार, सराफां बाजार, मेन बाजार, सिविल डिस्पेंसरी रोड, मोहल्ला रौंता, जागरण चौक, मोहल्ला दुग्गलां, जैन स्ट्रीट से होते हुए स्कूल में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पराली न जलाओ वातावरण नूं बचाओ, जिस धरती तो खांदे हो, उस नूं क्यों अलग लंदे हो, पेड़ लगाओ देश बचाओ, प्रदूषण घटाओ-वातावरण बचाओ, आदि नारे लगाकर राहों को गुंजाएमान कर दिया। इस अवसर पर प्रिसिपल पूनम नंदा, वाइस प्रिसीपल कंचन नंदा, अमन अरोड़ा, मनजीत कौर, नेहा जैन, सुरिदर सैणी, वंदना सुधीर, अंजू बाला, वनीता दुग्गल, जसविदर कौर, सोनम भंडारी, सर्वजीत कौर, राजविदर कौर, मोनिकारानी, सोनिया, अराधना मिश्रा, गुरजीत कौर, ज्योति रानी, गुरविदर कौर, ईशा जैन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी