बलाचौर में काटे दो स्कूली बसों के चालान, चेतावननी देक छोड़ा

बीते दिनों संगरूर के एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:09 AM (IST)
बलाचौर में काटे दो स्कूली बसों के चालान, चेतावननी देक छोड़ा
बलाचौर में काटे दो स्कूली बसों के चालान, चेतावननी देक छोड़ा

संवाद सहयोगी, बलाचौर : बीते दिनों संगरूर के एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन को भी प्रदेश में आगे से कोई भी ऐसी दुर्घटना न घटे, इसके लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए थे। इसी लड़ी के तहत सोमवार को ट्रैफिक पुलिस बलाचौर के इंचार्ज कुंदन लाल की अध्यक्षता में मेन चौक बलाचौर में नाकाबंदी कर स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई।

ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआइ कुंदन लाल ने बताया कि स्कूली वाहनों की चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों के चालान काटे गए और कुछ गाड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। आने वाले दिनों में स्कूलों में विशेष जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। स्कूल प्रशासन को भी इसके प्रति दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन को इसके लिए सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि बच्चों की जिदगी के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके।

chat bot
आपका साथी