कैंप में 292 मरीजों का होम्योपैथिक से इलाज

जैन उपासरा में पंजाब सरकार के आयुष विभाग ने जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अफसर डॉ. ऊषा शर्मा, जिला होम्योपैथिक अफसर डॉ. मधु दत्तकी अगुवाई में नि:शुल्क आयुष मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में लोगों को होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक प्रणाली के बारे में जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 04:05 PM (IST)
कैंप में 292 मरीजों का होम्योपैथिक से इलाज
कैंप में 292 मरीजों का होम्योपैथिक से इलाज

संवाद सूत्र, नवांशहर : जैन उपासरा में पंजाब सरकार के आयुष विभाग ने जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अफसर डॉ. ऊषा शर्मा, जिला होम्योपैथिक अफसर डॉ. मधु दत्तकी अगुवाई में नि:शुल्क आयुष मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में लोगों को होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक प्रणाली के बारे में जानकारी दी और जरूरतमंद मरीज को फ्री दवाइयां दी गई। कैंप में होम्योपैथिक के 292 और आयुर्वेदिक के 261 मरीजों की जांच डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. शुभकामना, डॉ. पूजा भारद्वाज, डॉ. अर¨मदर ¨सह, डॉ. नेहा सोनी, डॉ. हरदीप ¨सह, राजकुमार, हर¨जदर, जगरूप ¨सह, ओम प्रकाश ने की। कैंप में एसएस जैन सभा ने सहयोग दिया। इस अवसर पर जवाहर लाल जैन प्रधान, चंद्र मोहन महासचिव, न¨रदर कुमार जैन, श्री पाल, ललित जैन, राकेश जैन, छज्जू राम, त्रिलोक चंद, जैन, सु¨रदर जैन, पदम जैन, अजीत जैन आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी