तहसीलदार ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, युवाओं को वोट बनाने के लिए किया प्रेरित

भारत चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार 16 नवंबर से शुरू की गई वोटर सूची के संशोधन के संबंध में जिले में बूथ स्तर अफसरों की तरफ से 21 और 22 नवंबर को पोलिग बूथों पर बैठ कर योग्य व्यक्तियों से फार्म प्राप्त किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 03:37 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 03:37 PM (IST)
तहसीलदार ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, युवाओं को वोट बनाने के लिए किया प्रेरित
तहसीलदार ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, युवाओं को वोट बनाने के लिए किया प्रेरित

जेएनएन, नवांशहर : भारत चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार 16 नवंबर से शुरू की गई वोटर सूची के संशोधन के संबंध में जिले में बूथ स्तर अफसरों की तरफ से 21 और 22 नवंबर को पोलिग बूथों पर बैठ कर योग्य व्यक्तियों से फार्म प्राप्त किए गए। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अफसर डा. शेना अग्रवाल के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत तहसीलदार विवेक ने स्टाफ के साथ पोलिग स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान सभी बूथ स्तर अफसर अपने बूथों पर मौजूद रहे।

जिला चुनाव अफसर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि जो व्यक्ति किसी कारण इस विशेष कैंप दौरान अपनी वोट बनाने के लिए पोलिग स्टेशन पर नहीं जा सके, वह अब पांच और छह दिसंबर को लगाए जाने वाले विशेष कैंप दौरान अपने पोलिग स्टेशन पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा अपनी वोट बनाने के लिए एनबीएसपी पोर्टल पर जाकर आनलाइन फार्म भी भर सकते हैं या उनकी तरफ से अपना फार्म संबंधित विधान सभा चयन हलका मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर (एसडीएम) के दफ्तर में 15 दिसंबर तक भी दिया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भारत चुनाव कमीशन की तरफ से दिए गए इन मौकों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

गांव सलोह में वोट बनाने के लिए लगाया कैंप

नवांशहर : उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के अंतर्गत और चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर की हिदायतों के अनुसार बूथ 82, 83, 84, 85 गांव सलोह में वोटें बनाने के लिए कैंप लगाया गया। इसमें तरसेम लाल बीईई ने बताया कि 15 दिसम्बर 2020 तक वोटें बन रही हैं और इनमें संशोधन हो रहा है। जिन लोगों की उम्र एक जनवरी 2021 को 18 साल या इससे ऊपर है वह फार्म नंबर छह, जिन्होंने वोट में संशोधन करवाने हैं वह फार्म नंबर आठ, वोट शिफ्ट करवानी है वह फार्म नंबर 8ए, और जिन्होंने वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर सात भर सकते हैं। यह प्रक्रिया आनलाइन भी करवाई जा सकती है। इस मौके पर चेकिग करने आए विवेक मोइला चुनाव तहसीलदार ने लोगों को अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके बूथ नंबर 83,84,85 के बीएलओ परमिदर सिंह, कमलेश रानी, तरसेम लाल ब्लाक एक्शटेंशन, बलविदर भट्टी ने वोटरों को शारीरिक दूरी व मास्क डालने के लिए प्रेरित किया। इस मौके कुलवंत सिंह, सुखविदर कौर, निर्मला देवी, बिट्टू बजाज, देसराज, गुरशरण कुमार, मनीषा की तरफ से संपूर्ण सहयोग दिया गया।

chat bot
आपका साथी