कंडी खोज केंद्र में किसान मेला आज

बलाचौर कंडी खोज केंद्र बल्लोवाल सौंखड़ी में छह मार्च को किसान मेला लगाया जा रहा है। निर्देशक मनमोहन जीत सिंह ने बताया कि इस मेले के दौरान खेतीबाड़ी से संबंधित डॉक्टर किसानों की समस्याओं का हल करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 05:29 PM (IST)
कंडी खोज केंद्र में किसान मेला आज
कंडी खोज केंद्र में किसान मेला आज

संवाद सहयोगी, बलाचौर : कंडी खोज केंद्र बल्लोवाल सौंखड़ी में छह मार्च को किसान मेला लगाया जा रहा है। निर्देशक मनमोहन जीत सिंह ने बताया कि इस मेले के दौरान खेतीबाड़ी से संबंधित डॉक्टर किसानों की समस्याओं का हल करेंगे। मेले में किसानों के लिए धान के पीआर 127, पीआर 126, पीआर 124, पीआर 123, पीआर 122, पीआर 121, पीआर 114 और पजाब बासमति-दो, पंजाब बासमति-तीन, पंजाब बासमति-चार, पंजाब बासमति-पांच, पूसा बासमति 1121, बासमति पूसा 1509, पूसा 1718 आदि फसलों जिनमें उड़द, मूंगी, तिल, बाजरा आदि भी उपलब्ध रहेंगे। सब्जियों की घरेलू बगीची की किट्टें भी मेले में दी जाएंगी। आम, आंवला, अमरूद, लीची, किन्नू और नींबू आदि के पौधे भी दिए जाएंगे। इस दौरान मेले में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों की और से नई खोज की गई तकनीकों के बारे में किताबों की प्रदर्शनी और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विभागों की और से भी प्रदर्शनी तथा किसानों द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी व सेल भी लगाई जाएगी। गुरु अंगद देव वेटरनरी यूनिवर्सिटी की ओर से पशु भलाई कैंप लगाया जाएगा, जिसमें बीमार पशुओं का इलाज किया जाएगा। इस मेले में स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका डॉक्टर जसविदरह भल्ला करेंगे। किसान इस मेले का भरपूर लाभ लेने के लिए इस कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी