स्कूल में करवाया वार्षिक इनाम वितरण समारोह

संवाद सूत्र, नवांशहर : नवांशहर के गढ़शंकर रोड पर स्थित माता प्रकाश कौर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में साल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 04:39 PM (IST)
स्कूल में करवाया वार्षिक इनाम वितरण समारोह
स्कूल में करवाया वार्षिक इनाम वितरण समारोह

संवाद सूत्र, नवांशहर : नवांशहर के गढ़शंकर रोड पर स्थित माता प्रकाश कौर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सालाना इनाम वितरित समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुदेश कुमार स्कूल कमेटी प्रधान द्वारा की गई। जबकि इनाम जरनैल ¨सह ¨प्रसिपल माता प्रकाश कौर व हरि सल्लन द्वारा वितरित किए गए। ¨प्रसिपल की तरफ से बताया कि सालाना समागम हर वर्ष अध्यापकों व बच्चों के माता-पिता और कमेटी मेंबरों के सहयोग से करवाया जाता है। जो विद्यार्थी परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं, उनकी हौसलाअफजाई, पढ़ाई में लगन को बनाए रखने के लिए किए जाते हैं। बच्चों ने समागम में गीत, कविताएं, पंजाबी गीत, गिद्दा, भंगड़ा आदि बड़े उत्साह के साथ पेश किया गया। इस इनाम वितरण समारोह में हरनीत, हरजोत, गुरलीन, गुर¨वदर ¨सह, जैसमीन कौर, सुरजीत, कुलदीप ¨सह, नवजोत आदि सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस समागम में अध्यापिका अमनप्रीत कौर, रु¨पदर कौर, किरपाल कौर, मनजीत कौर, अमनदीप कौर, रमनदीप कौर, मनवीर कौर, गुरपाल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी