होनहारों का सम्मान, अभिभावकों का बढ़ाया मान

संवाद सूत्र, नवांशहर : साधु ¨सह शेरिगल एकेडमी मुकंदपुर में प्रधानाचार्या स्नेह अग्निहोत्री की अध्यक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:03 PM (IST)
होनहारों का सम्मान, अभिभावकों का बढ़ाया मान
होनहारों का सम्मान, अभिभावकों का बढ़ाया मान

संवाद सूत्र, नवांशहर : साधु ¨सह शेरिगल एकेडमी मुकंदपुर में प्रधानाचार्या स्नेह अग्निहोत्री की अध्यक्षता में अकादमी के संस्थापक साधु ¨सह का दूसरा यादगारी समागम व वार्षिक इनाम वितरण समारोह सुबह आठ बजे श्री सुखमणि साहिब के पाठ से शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुरू में राइफल शू¨टग के विजेता हरलीन कौर, कुलवरण ¨सह, बैड¨मटन खिलाड़ी दिनेश दहिया, अमरदीप, सिमरन, श्रेष्ठ एथलीट दिलप्रीत ¨सह, सुख¨वदर बंसल, सिमरजौत कौर, कीर्ति सल्लन, दिनेश, जोवन ¨सह , अभयजीत कौशल और राधिका शर्मा, पुनीत कौर, सुखप्रीत ¨सह सहित अन्य होनहार बच्चों को यादगारी चिन्ह व इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम जिसमें राजस्थानी लोकगीत, चूमर, वेस्टन डांस, साइंस प्ले, स्किट, शब्द, गिद्दा, भांगड़ा व अन्य लोकनाच पेश किए। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए वाइस चेयरमैन अमरजीत ¨सह ने बताया कि यह एकेडमी हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को सुविधा मुहैया करवाती है। प्रधानाचार्या ने बच्चों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा। इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों के खान-पान की भी उचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों ने सहयोग दिया। इस उपलक्ष्य में मुख्य मेहमान पर¨मदर ¨सह चेयरमैन, डॉ. अमरजीत ¨सह वाइस चेयरमैन, जगतार ¨सह छोकर, धनवीर ¨सह शेरगिल, सीएल बैंस, म¨हदर ¨सह, ज¨तद्र कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी