माशा अली ने 'वे तु कसम ख्वा के की पूछदै..' से बांधा समां

मोहल्ला मकबरा स्थित मस्त मौला बाबा गुलाब नबी के दरबार में दो दिवसीय मेले की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 11:07 PM (IST)
माशा अली ने 'वे तु कसम ख्वा के की पूछदै..' से बांधा समां
माशा अली ने 'वे तु कसम ख्वा के की पूछदै..' से बांधा समां

संवाद सहयोगी, राहों : मोहल्ला मकबरा स्थित मस्त मौला बाबा गुलाब नबी के दरबार में दो दिवसीय मेले की शुरुआत की गई। गायक माशा अली, राइजिग स्टार फेम अमित अनवर , वॉयस ऑफ पंजाब महेश साजन सहित कई नामवर गायकों ने हाजरी लगाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफियाना दरगाह प्रबंधक कमेटी पंजाब के उपप्रधान तथा दरबार के प्रमुख सेवादार दरवेश डॉ. परमजीत की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय मेले के पहले दिन की शुरुआत चिराग-ए-रोशन कार्यक्रम से की गई। इस दौरान संगत ने दरबार पर चिराग जलाकर परिवार की सुख-शांति की दुआ मांगी। दरबार पर झंडा चढ़ाने के उपरांत समूह संगत की ओर से दरबार पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। इसके बाद महफिल-ए-कव्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कव्वाल कश्मीर मजारी वालों की ओर से कव्वालियां पेश की गई। शाम सात बजे महंता दा गिद्दा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न डेरो से आए महंतों ने गिद्दा डालकर मस्त मौला बाबा गुलाम नबी जी का गुणगान किया। इसके उपरांत सभ्याचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वॉयस ऑफ पंजाब फेम महेश साजन ने अपने हिट गीत सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत राइजिग स्टार फ्रेम सूफी गायक अमित अनवर ने सूफियाना कलाम पेश करके खूब वाहवाही लूटी। रात करीब 11:30 बजे व‌र्ल्ड फेमस गायक माशा अली अपनी ने हाजिरी लगाई। उन्होंने वे तु कसम ख्वा के की पूछदै तेनु उंज भी झूठ नहीं कह सकदे, किने खंजर चलाए कीने दीतीयां दुआमा, असी सब जान दे आं असी सब जान दे आं, मेरे यार तो सोना कोई होर नी लगदै, कर ऐना ते एतबार मेरा, सानू रब ते रेहा ना यकीन तेरे ते यकीन करके, सानू पता असी तेनु चंगे लगदे नहीं सहित अपनी हिट केस्टो पीड़, कसम, खंजर के हिट गीत सुना कर श्रद्धालुओं का समय बांध दिया। इस अवसर पर विभिन्न दरबारों से आए संत महापुरुषों तथा गणमान्य व्यक्तियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेले के पहले दिन सुबह से लेकर रात तक बाबा जी का लंगर अटूट बरताया गया। इस अवसर पर सूफियाना दरगाह प्रबंधक कमेटी पंजाब के प्रधान साई पप्पल शाह जी, उपप्रधान डॉ. परमजीत, महासचिव कुलराज राजी, हेड कैशियर शंभू जी, साई गुरु चेतन , डॉ. गुरदीप जुनेजा, पप्पू कवात्रा, मनी अहूजा, सुभाष अरोड़ा, बाबा बिट्टू जी, रवनीत कौर, अमरजीत शाह, साईं पप्पी, गेजी साबरी, जिला प्रधान बरुण सोबती, साई मीके शाह, साई लाडी शाह, बिदर साई, सचिव अमरीक सिंह, विक्की साई, निर्मल दास, कुलविदर देवा, बॉर्बी सुखराज, बीबी संतोष, बीबी मनजीत कौर, बाबा कुलदीप, भगत तरसेम लाल जी, डॉ. राजकुमार, जिदर कुमार, योद्धवीर कंग, आत्मा प्रकाश, सागर कैंथ, प्रभ कैंथ, जितेंद्र, उत्सव जैन, उन्नत जैन, हरजोत, मंगलदीप, राजकमल राजू , हरप्रीत, करनदीप , झलमन, सनी, अमित कल्याण, कुलदीप कुमार, लवदीप सिंह, रोहित, जसविदर सनी, नरेश कुमार, जसकरण, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी