अच्छाई की लहर शुरू करेगी जीओजी

एडीसी ने कहा कि इससे जीओजी के काम का दायरा और व्यापक हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 06:36 AM (IST)
अच्छाई की लहर शुरू करेगी जीओजी
अच्छाई की लहर शुरू करेगी जीओजी

जासं, नवांशहर : जिले में गार्डियंस ऑफ गवर्नेस (जीओजी) की ओर से अच्छाई की लहर शुरू जाएगी। इसके तहत नशे के खिलाफ मुहिम को और तेज करने के अलावा पानी बचाने, वातावरण संरक्षण व पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई विकास व लोक भलाई स्कीमों को निचले स्तर तक लागू करना यकीनी बनाया जाएगा। यह जानकारी एडीसी अनुपम कलेर ने जीओजी के साथ हुई बैठक के बाद दी।

एडीसी ने कहा कि इससे जीओजी के काम का दायरा और व्यापक हो जाएगा। इससे जीओजी लोगों को जोड़कर और प्रभावशाली ढंग से काम करेगी। जीओजी पहले ही सरकार के आंख व कान बनकर काम कर रहे है। एडीसी ने जीओजी को पहले पड़ाव में 15 अगस्त तक नशा मुक्त किए जाने वाले 100 गांवों को तस्दीक करने लिए एसडीएम की मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जीओजी जिला प्रशासन से मिलकर नशे की मुहिम में और सरगर्म होने। इसके साथ ही जिले में जलशक्ति अभियान के तहत धरती के नीचे पानी को बचाने के लिए शुरू की गई मुहिम में भी पूरा सहयोग देने को कहा। जीओजी को जिले में 19 व 25 सितंबर को लगने वाले मेगा रोजगार कैंप के प्रति भी लोगों में अधिक से अधिक जागरुकता पैदा करने के लिए कहा। गांवों के प्रमुख लोग देंगे साथ

जीओजी के रिटा. कर्नल चूहड़ सिंह ने कहा कि अच्छाई की लहर के बारे में कहा कि इसके तहत गांव के सरपंच को कमेटी का प्रमुख, गांव के पंच, गांव के जीओजी, प्रमुख लोगों व महिलाओं को आंगनवाड़ी वर्कर व पूर्व सैनिक, सेवामुक्त कर्मचारी, नौजवान क्लबों के सदस्य, एनआरआई, नंबरदार व चौकीदार शामिल होंगे। ये हैं अच्छाई की लहर के उद्देश्य

लहर का मकसद नशे के खिलाफ जागरुकता, पानी बचाने व वातावरण के सरंक्षण के लिए पौधे लगाने व उनकी देखरेख करना, पराली की नाड़ को न जालने के लिए प्रेरित करना, प्लास्टिक के लिफाफे के प्रयोग को बंद करना, सफाई को उत्साहित करना, खेलों के प्रति रूचि पैदा करना, घर-घर रोजगार के बारे में जानकारी देना, कैरियर कौंसिलिग को गांव स्तर तक पहुंचाने, गांवों में आवाजाही नियमों के बारे में जागरुकता, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए छोटे महिला भलाई क्लबों का गठन, एनआरआई की मदद से आंगनवाड़ी सेंटर में बुनियादि ढांचे का विकास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी