बच्चों को वर्दियां वितरित कीं

By Edited By: Publish:Sat, 18 Aug 2012 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2012 06:38 PM (IST)
बच्चों को वर्दियां वितरित कीं

संवाद सूत्र, नवांशहर

जय जनता माडल स्कूल मोहल्ला पंडोरा में शनिवार को भारत विकास परिषद नवांशहर की ओर से 60 बच्चों को स्कूल की वर्दियां वितरित की गई। कमल पैलेस के मालिक केके दीवान एडवोकेट व उनके बेटे करण दीवान मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य मेहमान ने परिषद के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाना आज के जमाने में सबसे बड़ा पुण्य का काम है। किसी बच्चों को शिक्षित करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इससे वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट जेके दत्ता ने मुख्य मेहमान केके दीवान का धन्यवाद किया। और उनके सहयोग देने की सराहना की। जेके दत्ता ने बताया कि यह स्कूल बाबा नौबत राय द्वारा शुरू किया गया है और अब इसका जिम्मा उनके ऊपर है। इस अवसर पर एडवोकेट जेके दत्ता ने श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी का भी धन्यवाद किया। जिनका सहयोग परिषद को मिलता रहता है। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के अलावा जेके दत्ता, नरिंदर महिता, कंवलजीत सिंह और स्टाफ मेंबर उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी