अधिकारों के प्रति जागरूक किया

By Edited By: Publish:Sat, 19 May 2012 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2012 07:00 PM (IST)
अधिकारों के प्रति जागरूक किया

संवाद सूत्र, नवांशहर : मिल कालोनी के पास ह्यूंमन राइट जागृति मंच सोसायटी की ओर से एक सेमिनार करवाया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए एडवोकेट सपना जग्गी ने कहा कि ग्राहक की जिम्मेवारी बनती है कि जब भी वह सौ रुपये से ज्यादा का सामान खरीदे, वह दुकानदार से उसका बिल जरूर मांगे। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति जागृत नहीं हैं। मानव अधिकार जागृति मंच सोसायटी के अध्यक्ष वासदेव परदेसी ने बताया कि अपने अधिकारों के प्रति जागृत होना समय की मांग है। अगर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागृत नहीं है तो उसको पता भी नहीं चलेगा कि कब उसके अधिकारों का हनन हो गया। इस अवसर पर भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह, गुरनेक सिंह, जगदीश चंद्र, बहादुर चंद, शाम जीत राणा, कैप्टन बलवीर सिंह, कृष्ण कुमार जांगड़ा, शिव कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, ओम प्रकाश, जसविंदर सिंह, राज कुमार, मनजीत सिंह, लखवीर सिंह व राजिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी