टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट : 2574 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

2574 विद्यार्थियों ने पंजाब राज्य अध्यापक योग्यता परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:15 AM (IST)
टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट : 2574 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
टीचर एलीजिबिलिटी टेस्ट : 2574 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

जेएनएन, नवांशहर : 2574 विद्यार्थियों ने पंजाब राज्य अध्यापक योग्यता परीक्षा दी। सुबह के समय टेस्ट में 548 और इवनिग टेस्ट में 2026 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। किसी भी परीक्षार्थी को निजी सामान, मोबाइल और इलेक्ट्रानिक सामान केंद्र में नहीं जाने दिया। रिवाइजड दाखिला कार्ड देखकर ही एंट्री दी गई। परीक्षा में किसी लड़ाई झगड़े की सूचना नहीं मिली। टेस्ट के समय जिला शिक्षा अफसर और उप जिला शिक्षा अफसर नरिदर वर्मा ने दौरा किया। नोडल अफसर सहायक डायरेक्टर डिम्मी धीर के साथ सतनाम सिंह जिला साइंस सुपरवाइजर, अशोक कुमार बीपीईओ बंगा, बलजिदर सिंह प्रिसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या राहों, राजन भारद्वाज प्रिसीपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हियाला ने अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेवारी से निभाई।

chat bot
आपका साथी