डीसी ने धुस्सी बांध का जायजा लिया

संवाद सहयोगी, बलाचौर : शहीद भगत ¨सह नगर में पड़ते दरिया सतलुज के धुस्सी बांध को आने वाली बरसात में बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:06 PM (IST)
डीसी ने धुस्सी बांध का जायजा लिया
डीसी ने धुस्सी बांध का जायजा लिया

संवाद सहयोगी, बलाचौर : शहीद भगत ¨सह नगर में पड़ते दरिया सतलुज के धुस्सी बांध को आने वाली बरसात में बाढ़ से बचाने के लिए करवाए जा रहे मरम्मत का जायजा सोमवार को लेने के उपरांत डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों, नवांशहर और बलाचौर के अधिकारियों को साथ ले जाकर बांध का निरीक्षण किया और बांध के होने वाले मरम्मत योग्य जगह केलिए निर्देश जारी किए। फगवाड़ा ब्लाक के कार्यकारी इंजीनियर राम रत्न ने अनुमान लगाकर बताया कि मरम्मत युक्त जगह पर लगभग 21.62 करोड़ रुपये की राशि लगने का अनुमान लगा कर सरकार से पैसे की मांग की गई है। जबकि होशियारपुर मंडल के कार्यकारी इंजीनियर बीके गुप्ता ने बताया कि इस राशि से डिवीजन बलाचौर के लिए 7.66 करोड़ के लगभग रुपये की मांग रखी गई है। ड्रेनेज विभाग द्वारा नाजुक जगह देख ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी