एनआरआइ ने बाबा गुलाम नवी दरबार में बोर करवाया

संवाद सहयोगी, राहों राहों के मोहल्ला मकबरां स्थित मस्त मौला बाबा गुलाम नवी जी के दरबार में एनआरआइ

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 05:41 PM (IST)
एनआरआइ ने बाबा गुलाम नवी दरबार में बोर करवाया

संवाद सहयोगी, राहों

राहों के मोहल्ला मकबरां स्थित मस्त मौला बाबा गुलाम नवी जी के दरबार में एनआरआइ ने सबमर्सिबल पंप का बोर करवाया। मंगलवार को बाबा जी के दरबार पर बोर का काम शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया गया। दरबार के प्रमुख सेवादार दरवेश डॉ. परमजीत ने बताया कि कनाडा में रहने वाले एनआरआइ काला ने 23 व 24 जून को होने वाले दो दिवसीय वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में सेवा की है। इस अवसर पर ठेकेदार शाम लाल, विक्की, सुरजीत कुमार, नछतर ¨सह कनाडा, सागर कैंथ, विक्रमजीत विक्की, रवि कुमार, ठेकेदार जगतार तारी, आकाशदीप, जोधवीर कंग, मनु, मुलखराज, अमनदीप लाडी, साजन, राजू, डॉ. गुरदीप जुनेजा, ¨पका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी