पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएं : जगमोहन सिंह

संवद सूत्र, मजारी शिक्षा विभाग ओर जिला शिक्षा अफसर की हिदायतों के अनुसार स्कूल मुखी जगमोहन ¨सह की

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 05:25 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएं : जगमोहन सिंह

संवद सूत्र, मजारी

शिक्षा विभाग ओर जिला शिक्षा अफसर की हिदायतों के अनुसार स्कूल मुखी जगमोहन ¨सह की योग्य अध्यक्षता में सरकारी हाई स्कूल ¨सबल मजारा में जैव विभिन्ता दिवस संबंधी समागम करवाया गया।

स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल मुखी जगमोहन ¨सह ने कहा कि धरती का यह क्षेत्र जिसको हम खुशहाल मानते हैं, जिस पर विभिन्न तरह की जड़ी, बूटियां, पेड़-पौधे और जंगली जीव जंतुओं सहित छोटे-छोटे कीट रहते हैं। उनको जिंदा रखने के लिए हमें हर तरह प्रयासशील रहना चाहिए। साइंस मास्टर अश्वनी कुमार शर्मा ने कहा कि हमें धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए, ताकि इन विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इनमें से बहुत सी प्रजातियां विलुप्त भी हो चुकी हैं और कुछ विलुप्त होने की कगार पर है। कुदरत की इस हरी-भरी वनस्पति को बरकरार रखने के लिए हमेशा अपना योगदान देना चाहिए और पर्यावरण की शुद्धता के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि जंगलों की कटाई को रोकें और लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर पेड़-पौधों काटने के कारण हो रहे नुकसान और पेड़ों से होने वाले लाभ को दिखाती हुई पें¨टग प्रतियोगता करवाई गई।

इस अवसर पर मैडम जस¨वदर कौर, मैडम सिमरप्रीत, मैडम कंवलजीत कौर, मास्टर विनोद कुमार, सुख¨जदर राम, अमरीक कुमार, ज¨तदर कुमार, मैडम मीना, मैडम नीलम सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी