डीसी को मार्ग बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, नवांशहर नवांशहर के सलोह रोड पर स्थित विकास नगर व आसपास के क्षेत्रवासियों ने डीसी

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 04:56 PM (IST)
डीसी को मार्ग बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, नवांशहर

नवांशहर के सलोह रोड पर स्थित विकास नगर व आसपास के क्षेत्रवासियों ने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम फट्टी बस्ता चौक से राधास्वामी सत्संग घर तक के मार्ग बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। लोगों ने नगर कौंसिल व वार्ड पार्षदों के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि कि रोजाना इस मार्ग से लगभग एक दर्जन गांव के लोगों का गुजरना रहता है, चार साल पहले बने इस मार्ग को दोबारा बनाने की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। लोगों को मार्ग से गुजरते समय परेशानी से गुजरना पड़ता है। लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़क पर जमा बरसाती पानी की पुख्ता निकासी की भी लंबे समय से मांग की जा रही है। मगर कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने का कष्ट नहीं कर रहा है। क्षेत्र के लोगों रेशम ¨सह, मन¨जदर ¨सह, सरबजोत ¨सह, म¨हदरपाल, हरमेश लाल, मोहित कुमार, उषा देवी, गुरमीत ¨सह, सुखदेव ¨सह, सुरजीत ¨सह, कुंदन लाल, मनजीत ¨सह, हरभजन ¨सह, सु¨रदर ¨सह, राम लुभाया, चमन लाल, सुरजीत ¨सह, मान ¨सह, जसवंत ¨सह, हरमेश ¨सह, जसवंत ¨सह भट्टी, हरमन ¨सह, हरबंस लाल परदेसी, तरसेम ¨सह, न¨रदर ¨सह, तरलोचन ¨सह, मलकीत ¨सह, अवतार ¨सह, सरबजीत ¨सह, आदि ने कहा कि इस सड़क का टैंडर भी पास किया जा चुका है, मगर इस के निर्माण न होने से लोगों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मौके पर तुरंत डीसी ने नगर पालिका को ईओ परमजीत ¨सह को जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश दिए। जबकि ईओ ने डीसी को एक-दो दिन में सड़क का काम शुरू करवाने की बात कही। डीसी ने सभी समस्या के हल का आश्वासन दिलाया।

chat bot
आपका साथी