शराब सहित एक काबू

जागरण संवाददाता, नवांशहर थाना राहों पुलिस ने दो मामलों में 18 बोतल अवैध शराब बरामद कर केस दर्ज कि

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 06:18 PM (IST)
शराब सहित एक काबू

जागरण संवाददाता, नवांशहर

थाना राहों पुलिस ने दो मामलों में 18 बोतल अवैध शराब बरामद कर केस दर्ज किया है। दर्ज मामलों में एक के आरोपी को काबू कर लिया गया है, जबकि दूसरा पुलिस पार्टी को देख स्कूटर छोड़ फरार हो गया।

थाना राहों के प्रभारी गुरदयाल ¨सह ने बताया कि पहले मामले में हवलदार रामपाल ने गश्त के दौरान गांव भारटा निवासी बिकर ¨सह को पांच बोतल अवैध शराब सहित काबू किया जबकि दूसरे मामले में हवलदार राज कुमार ने गांव पदरावल निवासी अजैब ¨सह के खिलाफ अवैध शराब बेचने के आरोप में केस दर्ज किया है। जिसके बाद सूचना के अधार पर की गई कार्रवाई के दौरान अजैब ¨सह पुलिस पार्टी को देखते ही अपना स्कूटर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने स्कूटर की तलाशी ली तो उसमें से 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी