विदेश भेजने के नाम पर ठगी, केस

जागरण संवाददाता, नवांशहर थाना राहों पुलिस ने जालंधर के कसबा साहकोट के गांव सीचेवाल निवासी जीवन ¨सह

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 09:26 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर ठगी, केस

जागरण संवाददाता, नवांशहर

थाना राहों पुलिस ने जालंधर के कसबा साहकोट के गांव सीचेवाल निवासी जीवन ¨सह के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से चार लाख की ठगी करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुरेंद्र ¨सह ने बताया कि गांव बरनाला खुर्द निवासी जसपाल ¨सह व गांव भारटा कलां निवासी बलवीर ¨सह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जीवन ¨सह से उनकी जान पहचान थी, जिसके दौरान उसने दोनों को विदेश अमेरिका भेजने के लिए दो-दो लाख रुपए ले लिए। लेकिन इसके बाद उसने न तो दोनों को विदेश भेजा न ही रुपए वापस किए। पुलिस ने मामले की जांच करने उपरांत दोनों की अलग-अलग शिकायतों पर जीवन ¨सह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी