गौरव जोशी ने भंगड़ा डालकर जजों व लोगों का मनमोहा

जागरण संवाददाता, नवांशहर शहर के बंगा रोड पर स्थित आदर्श बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंज

By Edited By: Publish:Wed, 26 Aug 2015 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2015 06:51 PM (IST)
गौरव जोशी ने भंगड़ा डालकर जजों व लोगों का मनमोहा

जागरण संवाददाता, नवांशहर

शहर के बंगा रोड पर स्थित आदर्श बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से वार्षिक शैक्षणिक मुकाबलों के दूसरे दिन मिडिल श्रेणी के बच्चों के मुकाबले करवाए गए।

इस दौरान स्कूल के ¨प्रसिपल इंद्रमोहन दत्ता ने बताया कि शैक्षणिक मुकाबलों में बच्चों बुधवार को पंजाबी फोक डांस, भाषण प्रतियोगिता व कविता की प्रस्तुति दी गई। पंजाबी फोक डांस में पहले स्थान पर गौरव जोशी आसानंद आर्य बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नाम रोशन किया है। सभी ने भंगड़े को सराहा। वहीं दूसरे स्थान पर मिलनप्रीत कौर न्यू आर्दश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सड़ोया व तीसरे स्थान पर रमनदीप कौर लिटिल स्टार मॉडल हाई स्कूल रहा। कविता मुकाबले में मनजोत कौर एमएलबीजी पब्लिक स्कूल ने पहला, पल्लवी लड़ोईया आसा नंद आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दूसरा व सिमरनजीत कौर भगवान महावीर पब्लिक स्कूल बंगा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अदमवीर जैन भगवान महावीर जैन बंगा, ईशिता नवजोत पब्लिक स्कूल बलाचौर और राज¨वदर कौर आसा नंद आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवांशहर रहा। ¨प्रसिपल आईएम दत्ता मे बच्चों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जज सुनिल कुमार, जोरावर ¨सह खालसा, मनप्रीत कौर, पर¨मदर ¨सह ने बच्चों को हुनर को परखा। इस अवसर पर विजय शर्मा, कुल¨वदर कौर, प्रमोद शर्मा, मंजु, मौनिका तिवारी, ऊषा चोपड़ा, रितू जोशी स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी