विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी उतरे सड़कों पर

संवाद सूत्र, बलाचौर : बलाचौर के एक निजी स्कूल द्वारा फीस बढ़ाने के खिलाफ मंगलवार को विद्यार्थियों के

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 05:00 PM (IST)
विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी उतरे सड़कों पर

संवाद सूत्र, बलाचौर : बलाचौर के एक निजी स्कूल द्वारा फीस बढ़ाने के खिलाफ मंगलवार को विद्यार्थियों के अभिभावकों ने रोष प्रदर्शन कर जाम लगाया। सुबह करीब नौ बजे ही स्कूल परिसर में अभिभावकों जमावड़ा शुरू हो गया।

वह सभी स्कूल प्रबंधकों द्वारा बढ़ाई गई फीस के मामले में किसी के लिए मिलना चाहते थे। पर स्कूल प्रबंधकों द्वारा उनकी बात नहीं सुनने के कारण परिजनों ने स्कूल आफिस के बाहर धरना लगा डाला। करीब आधा घंटा धरने के बाद कोई हल न निकलता देखते हुए परिजन प्रबंधकों के दफ्तर के अंदर पहुंच गए और प्रबंधकों से दी गई फीसें वापस देने की मांग करने लगे। कोई हल न निकलता देख परिजनों ने बलाचौर मैन चौक में जाम लगा दिया।

कड़कती धूप में परिजनों द्वारा किए जाम को धीरे-धीरे राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया। परिजनों ने फीस बढ़ोतरी करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि स्कूल मनमर्जी से कभी भी फीस बढ़ा देते हैं।

इस अवसर पर दिनेश सेठी, कामरेड पर¨मदर मेनका, द¨वदर, आम आदमी पार्टी के नंद किशोर शर्मा, कांग्रेस पार्टी के विक्की काठगढ़, पार्षद लाल बहादुर गांधी, बलजीत भाटिया, आदि नेताओं ने पुलिस प्रशासन तथा एसडीएम के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि स्कूलों द्वारा नजायज फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने के कारण ही स्कूल प्रबंधकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक स्कूल की बात नहीं है, हर निजी स्कूल का यही हाल है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम जगजीत ¨सह तथा एसएचओ गुरदियाल ¨सह ने प्रदर्शनकारियों से मामला शांत करवाने की कोशिश भी की। प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर पहुंचे एसडीएम जगजीत ¨सह को मांगपत्र भी सौंपा। एसडीएम जगजीत ¨सह बताया कि इसकी बुधवार सुबह दस बजे प्रदर्शनकारियों को अपने दफ्तर में सुबह दस बजे बुलाया तथा समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।

यह कहते है स्कूल के प्रबंधक

इस संबंध में जब स्कूल के प्रबंधक फादर जैकप से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस साल स्मार्ट कलास शुरू कर दी हैं तथा स्कूल में और भी बदलाव किए जा रहे हैं। उसी कारण फीसों में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोतरी हर साल की तर्ज पर की गई है। उन्होने कहा कि अगर फीस बढ़ोतरी वापिस की गई तो तो स्मार्ट क्लास बंद की जाएंगी।

प्रदर्शनकारियों ने बनाई कमेटी

प्रदर्शन के बाद बच्चों के अभिभावकों ने एक कमेटी भी बनाई। उस कमेटी में जसवीर ¨सह औलियापुर, रणवीर माणेवाल, स्वर्ण राम, दिनेश चेची, ममता रानी, मन¨जदर कौर, जगजीत कौर, राकेश मनी, सर्बजीत कौर, परमिदंर मेनका, विक्की चौधरी, महा ¨सह रौड़ी, हरबंस लाल चणकोया, नंद किशोर शर्मा, दिनेश कुमार, राकेश जैन आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी