कबड्डी में चणकोण की टीम रही विजेता

संवाद सूत्र, मजारी : गांव छदौड़ी में धन-धन बाबा नंदा जी यूथ वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से करवा

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 05:05 PM (IST)
कबड्डी में चणकोण की टीम रही विजेता

संवाद सूत्र, मजारी : गांव छदौड़ी में धन-धन बाबा नंदा जी यूथ वेलफेयर एंड स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से करवाए जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को 65 किलोग्राम भाग वर्ग और लड़कियों के कबड्डी शो मैच करवाए गए।

मैच की शुरुआत करवाते हुए मुख्य अतिथि एनआरआइ व समाज सेवक अवतार सिंह ने स्पो‌र्ट्स क्लब और ग्राम पंचायत को कबड्डी टूर्नामेंट की बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश और नसीहत देते हुए कहा कि पहले ही आप सबको इस बात का फक्र होना चाहिए कि आप महापुरुषों के चरणों में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हों। उन्होंने कहा कि नशे में फंसकर अपनी अनमोल जिंदगी बर्बाद न करें। उन्होंने क्लब को 21 हजार रुपये सहायता दी।

इस दौरान जहां दर्शकों को कबड्डी के मैच देखने को मिले, तो वहीं मेजर हिंदुस्तानी और मैडम ज्योति ने बुलेट पर करतब दिखाकर लोगों को हैरतअंगेज कर दिया। लड़कियों के कबड्डी शो मैच में शहीद बाबा दीप सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब कपूरथला की टीम ने खालसा कॉलेज अमृतसर को हराकर 15 हजार रुपये नकद राशि व सम्मान चिन्ह प्राप्त किया।

65 किलोग्राम भार वर्ग के सेमिफाइनल मैच में बाबा प्रेम दास कबड्डी क्लब करीहा ने चांदपुर रुड़की को हराया। फाइनल मैच करीहा व चणकोया के बीच हुआ। चणकोया ने करीहा को हराकर दस हजार रुपये नकद राशि और सम्मान चिन्ह पर कब्जा किया।

प्रबंधक कमेटी और क्लब सदस्यों ने अवतार सिंह का धन्यवाद किया और उन्हें सिरोपा व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब प्रधान गुरनाम सिंह, सेक्रेटरी मनजीत सिंह राणा, नंबरदार हरजिंदर सिंह लाली कांग्रेस सेवा दल, कश्मीर सिंह राणा, डॉ. कुलविंदर कैशियर, जतिंदर सिंह, अजमेर सिंह, चरण सिंह, सरपंच मास्टर तेलू राम, उप प्रधान संदीप सिंह, बलवीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी