मोहन सिंह के ग्रुप का कोई भी नहीं पहुंचा सुक्खी के कार्यक्रम में

संवाद सहयोगी, नवांशहर : अकाली दल की ओर से बंगा विधानसभा हलके के नए लगाए गए इंचार्ज डॉ. एसके सुक्खी द

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 02:33 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 02:33 AM (IST)
मोहन सिंह के ग्रुप का कोई भी नहीं पहुंचा सुक्खी के कार्यक्रम में

संवाद सहयोगी, नवांशहर : अकाली दल की ओर से बंगा विधानसभा हलके के नए लगाए गए इंचार्ज डॉ. एसके सुक्खी द्वारा मंगलवार को बंगा में पार्टी नेताओं व वर्करों के साथ हलका स्तर की पहली बैठक की गई।

बैठक में पूर्व विधायक मोहन सिंह बंगा के ग्रुप का कोई भी नेता सुक्खी की बैठक में शामिल नहीं हुआ।

गुरुद्वारा चरणकंवल में हुई बैठक में डॉ. सुक्खी ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरा करने में हर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वर्करों व नेताओं को साथ लेकर काम किया जाएगा तथा सरकार की हर स्कीम को लागू करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मौके पर जिला अकाली दल प्रधान राम सिंह दुधाला, एसजीपीसी के जनरल सेक्रेटरी सुखदेव सिंह भौर, गुरबख्श सिंह खालसा, भाजपा जिला प्रधान संजीव भारद्वाज, संतोख सिंह मल्लां, सतिंदर कौर बीसला, सुखदीप शुकार, जगजीत सिंह लाली, सोहन लाल ढांडा, कुलविंदर सिंह ढाहां आदि भी उपस्थित थे।

ये लोग रहे नदारद

सुक्खी द्वारा की गई पहली हलका स्तर की बैठक में मोहन सिंह ग्रुप के माने जाते मार्केट कमेटी के चेयरमैन बुध सिंह बलाकीपुर, शुगर मिल चेयरमैन रणजीत सिंह झिंगड़, जिला परिषद मेंबर नवदीप सिंह अनोखरवाल सहित कई नेता शामिल नहीं हुए। बैठक में शामिल न होने का कारण किसी भी नेता ने नहीं दिया। बंगा से जुडे़ अकाली सूत्रों ने बताया कि डा. सुक्खी की ओर से मोहन सिंह के ग्रुप के कई लोगों से संपर्क नहीं किया गया। जिन मोहन सिंह समर्थकों से संपर्क किया भी गया, उन्होंने पूरे ग्रुप के साथ बैठक करने की बात कही।

बाक्स

बिना मोहन सिंह ग्रुप को लिए चलना आसान नहीं

उधर, अकाली दल की राजनीति से जुड़े नेताओं की मानें तो उनके अनुसार सुक्खी का अकाली दल में भले ही काफी कद बढ़ गया है, लेकिन बिना मोहन सिंह के ग्रुप को साथ लिए उनके लिए राह आसान नहीं होगी। क्योंकि मोहन सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं तथा उनके साथ रहने वाले बुध सिंह बलाकीपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन तथा रणजीत सिंह झिंगड़ पिछले कई वर्षो से अपने गांव के सरपंच तथा गुरुद्वारा साहिब के प्रधान के तौर पर काम करते आ रहे हैं। ऐसे में इन लोगों की हलके में खासी पकड़ है। इस पकड़ को तोड़ना भी आसान नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी