खत्री सभा की ओर लंगर लगाया

संवाद सूत्र, बंगा : मुकंदपुर रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मिश्रां बाग में खत्री सभा की ओर से हवन य

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 06:37 PM (IST)
खत्री सभा की ओर लंगर लगाया

संवाद सूत्र, बंगा : मुकंदपुर रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मिश्रां बाग में खत्री सभा की ओर से हवन यज्ञ व लंगर लगाया गया। इसका नेतृत्व खत्री सभा के प्रधान विक्रमजीत चोपड़ा ने किया। पंडित विक्रम शास्त्री की ओर से हवन यज्ञ में विधि पूर्वक यजमानों से मंत्रोच्चारण से आहुतियां डलवाई। इस उपरांत लंगर शुरू करवाया गया। जिसमें सभी ने लंगर की सेवा की। इस अवसर पर राम चोपड़ा, नरिंदर खोलसा, बाबा दविंदर कौड़ा, दिलीप चोपड़ा, रणवीर कपूर, कौशल धीर, सतीश सूरी, संजीव चोपड़ा, कुलदीप मेहता, बलवीर सिंह बेदी, अर्जुन मेहता, राकेश धीर, संदीप बेदी, गुर प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी