गांव में पंजाबी विरसे को लेकर मेला करवाया

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:03 AM (IST)
गांव में पंजाबी विरसे को लेकर मेला करवाया

संवाद सूत्र, पोजेवाल

गांव पोजेवाल में नगरवासियों व नगर पंचायत के सहयोग से गांव की सुख शांति के लिए पुराने विरसे से संबंधित बाजीगर राम चंद कानपुर खूही वालों की टीम द्वारा बाजी के करतब दिखाकर नौजवान पीढ़ी व लोगों को पुराने विरसे से जोड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर बाजीगर टीम को पगड़ी भेंट करते हुए पूर्व विधायक रामकिशन कटारिया ने कहा कि हम सभी को अपने पुराने विरसे को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमारे बुजुर्गो द्वारा किए अच्छे कार्यो का संदेश के चलते आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर बाजीगरों की टीम द्वारा ऊंची छलांग, आग का गोला, लोहे की सलाखों के साथ अपने करतब दिखाए। गांव के लोगों द्वारा बाजीगरों की टीम को गेहूं व कपड़े भी भेंट किए गए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, राजिंदर कटारिया, नंबरदार देवराज, प्रेम चेची, सरपंच धर्म चंद, जोगिंदर पाल, मनोहर लाल, रविंदर नीटू, हरिकृष्ण, जगन्नाथ, मदन लाल, दुर्गा दास, दर्शन लाल, सीता राम, बूटा राम, जय चंद, परमानंद, राम चंद, अशोक कुमार, सुरिंदर पाल, बलवीर कुमार, गुरमेल चंद, पवन कुमार, जीत राम, देवराज, जोगिंदर पाल, दर्शन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी