जेपी सीमेंट कंपनी ने लगाया जागरूकता कैंप

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 02:04 AM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 02:04 AM (IST)
जेपी सीमेंट कंपनी ने लगाया जागरूकता कैंप

संवाद सूत्र, मजारी : आज बाजार में कई सीमेंट कंपनियों द्वारा तैयार कर मार्केट में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, लेकिन किसी भी दुकानदार या कंपनी के नुमाइंदे ने शायद ही कभी किसी रोज बाजार में आकर सर्वे किया और ग्राहकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया हो। यह बात शनिवार को मजारी में सैंपला सीमेंट स्टोर के मालिक जय पाल सैंपला की दुकान पर जेपी सीमेंट कंपनी द्वारा लगाए गए जागरूकता कैंप में इंजीनियर गौतम ने कही। उन्होंने आए हुए ग्राहकों और राज मिस्त्रियों को कहा कि जेपीजी कंपनी द्वारा सीमेंट बनाते समय ग्राहक के के बारे में पहले सोचा जाता है कि कल को लाखों रुपया लगाकर बनाए गए मकान को और मालिक को किसी तरह का नुकसान न हो। उन्होंने इस अवसर पर मिस्त्रियों के सामने प्रयोग करके भी बताया। इस अवसर पर ठेकेदार जय, कुलविंदर भारापुर, हंसराज जैनपुर, परमजीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी