नीले कार्ड से वंचित हैं गांव रसूलपुर निवासी

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 07:08 PM (IST)
नीले कार्ड से वंचित हैं गांव रसूलपुर निवासी

संवाद सूत्र, नवांशहर : प्रदेश सरकार की ओर से आटा दाल स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए लोगों को नीले कार्ड बनाकर दिए गए हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कार्ड अभी तक नहीं बन सका। कार्ड नहीं बनने से इन्हें आटा दाल स्कीम का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उल्लेखनीय है किविधान सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण शहर में रह रहे काफी तादात में लोगों के नीले कार्ड नहीं बन पाए थे। ऐसा कई गांवों में हुआ है। गांव रसूलपुर की पंचायत और गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के 75 प्रतिशत लोगों के नीले कार्ड बनने से रह गए, जबकि 25 प्रतिशत गांव वासियों के ही कार्ड आये हैं। कई परिवारों के कार्ड रद कर दिए गए और कुछ के आए नहीं। जिनके पहले कार्ड बने थे उनको कोई सहूलियत नहीं मिल रही है। गांव के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है कि उनका कार्ड राजनीतिक साजिश के चलते नहीं बन पाया। इसके चलते गांव में तनाव व्याप्त है। इस संबंध में गांव वासियों ने इस डिप्टी कमिश्नर को नीले कार्ड बनाने के मांगपत्र सौंपकर नीले कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर बलवीर कौर सरपंच, गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, सत्या देवी, परमजीत कौर, कमलेश, रजनी, निर्मल कौर, कृष्णा देवी, मनदीप कौर, पिंकी, दलवीर कौर, नरिंदर जीत कौर, रेशम कौर आदि गांव वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी