नेता फील्ड में, समर्थक फेसबुक पर लगा रहे हैं जोर

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 06:34 PM (IST)
नेता फील्ड में, समर्थक फेसबुक पर लगा रहे हैं जोर

दविंदर, नवांशहर

लोकसभा चुनावों में मुख्य दलों की ओर से उतारे गए प्रत्याशियों की ओर से दिन में जितना जोर अपने प्रचार में लगाया जाता है, उतना ही जोर प्रत्याशियों के फेसबुक पेज संभाल रहे उनके नजदीकी समर्थकों द्वारा भी लगाया जा रहा है। लोकसभा हलका आनंदपुर साहिब से मुख्य प्रत्याशी माने जाने वाले कांग्रेस की अंबिका सोनी, अकाली-भाजपा के प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बसपा के केएस मक्खन, आप के एडवोकेट हिम्मत सिंह शेरगिल की ओर से अपने प्रचार में फेसबुक पेज का खूब प्रयोग किया जा रहा है।

अंबिका के रोज के कार्यक्रम डाले जाते हैं, पेज पर

कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सोनी की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान अपने रोज के कार्यक्रम अपने पेज पर डाले जाते हैं। वैसे फेसबुक पर उनके नाम के बने प्रमुख दो पेज में फेसबुक की ओर से खुद तैयार किए गए पेज पर 10 हजार के करीब लाइक हैं, जबकि अंबिका के अपने आफिशियल पेज पर 2500 के करीब लाइक हैं। अंबिका का यह आफिशियल पेज करीब एक महीना पहले तैयार किया गया है। इसके अलावा रोज उनके हक में अखबारों की कटिंग भी पेज पर डाली जाती हैं, जबकि कार्यक्रम के दौरान खींची गई फोटो भी पेज पर अपलोड की जाती हैं।

चंदूमाजरा ने फेसबुक पर भी अंबिका के साथ की हुई है तुलना

अकाली प्रत्याशी प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की ओर से अपने फेसबुक पेज पर कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सोनी के साथ एक तुलना वाला पेज डाला गया है, जिसमें उन्होंने अंबिका को पेराशुट प्रत्याशी, गांधी परिवार के नजदीकी होने पर टिकट मिलने को (चौधर का नाम देना), अंबिका के लोकसभा चुनाव न लड़ने की बातें कही हैं। पिछले कुछ समय के दौरान उनके द्वारा डाले गए पोस्ट पर अगर नजर डालें, तो उनके किसी भी पोस्ट को 800-900 से ज्यादा लाइक नहीं मिले हैं। चंदूमाजरा की ओर से अपनी डेली के कार्यक्रम का कोई जिक्र नहीं किया जाता है, लेकिन अखबारों में छपी खबरों को भी अपलोड जरुर किया जाता है।

गायक होने के चलते फेसबुक पर लाखों के चहेते हैं मक्खन

पंजाबी गायक से राजनेता बने बसपा नेता केएस मक्खन के फेसबुक पेज पर अगर नजर डालें, तो उनके पेज को लाइक करने वालों की संख्या सब प्रत्याशियों को पीछे छोड़ती है। उनके पेज को लगभग 4 लाख 39 हजार लोगों ने लाइक किया हुआ है। मक्खन द्वारा अपने पेज पर अपना मोबाइल नंबर तक लिखा हुआ है। मक्खन द्वारा उन पर चल रहे ड्रग के केस में उनके बरी होने के बाद डाली गई फोटो को 16 हजार के करीब लोगों ने लाइक किया है तथा 360 के करीब लोगों ने उस पर कमैंट भी डाले हैं।

केजरीवाल के साथ वाली फोटो को शेरगिल ने बाल पिक के तौर पर लगाया है

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हिम्मत सिंह शेरगिल द्वारा अपने फेसबुक पेज पर केजरीवाल के साथ अपनी एक फोटो को बाल पिक के तौर पर लगाया हुआ है। उनके पेज को लाइक करने वालों की संख्या 13 हजार 600 के करीब है। उनके पेज पर अखबारों की कटिंग भले ही बहुत ज्यादा देखने को नहीं मिलती, लेकिन उनके पेज पर उनके अलग अलग स्थानों पर किए गए कार्यक्रम की फोटो जरुर डाली जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी