रात को चुपके से महिला मित्र से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने देखा तो आ गई शामत

एक युवक रात को महिला दोस्त से मिलने पहुंच गया। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई हुई।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 08:01 PM (IST)
रात को चुपके से महिला मित्र से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने देखा तो आ गई शामत
रात को चुपके से महिला मित्र से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने देखा तो आ गई शामत

जेएनएन, श्री मुक्तसर साहिब। गांव हराज में एक युवक रात को महिला दोस्त से मिलने पहुंच गया। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक को बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद सुबह युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस गलतफहमी बोलकर इस मसले को दबाने में लगी हुई है। उधर, गांव के सरपंच इस मामले में बार-बार बयान बदल रहे हैं।

गांव मराड़ कलां का 33 वर्षीय युवक गांव हराज में एक किसान के घर पर मजदूरी करता था। वहीं उसकी एक विधवा महिला के साथ दोस्ती हो गई। वह अकसर ही महिला से मिलने के लिए आता रहता था। रविवार रात को भी वह मोटरसाइकिल पर महिला से मिलने के लिए आया। इसका पता गांव के लोगों को चल गया।

गांव वालों उसे काबू कर लिया और बांधकर जमकर पिटाई की। सुबह उसे थाना बरीवाला की पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, इस मामले में गांव के सरपंच हरमेल सिंह का कहना था कि गांव के लोगों को संदेह था। महिला के पास बल्ब लगा है। वह जाता था तो बल्ब बंद कर देता था।

बीती रात को जब बल्ब बंद हुआ तो लोगों ने तलाश शुरू कर दी। उसकी मोटरसाइकिल भी महिला के घर के समक्ष बने कमरों से मिल गई। इसके बाद उसे काबू कर बांध दिया। कुछ लोगों ने गुस्से में उसको पीटा भी और उसकी वीडियो भी बनाई। हालांकि बाद में सरपंच ने अपने बयान बदल दिया। कहा उसे तो सुबह पकड़ा था। कुछ समय के बाद ही पुलिस को सौंप दिया।

थाना प्रभारी भी बार-बार बदलते रहे बयान

थाना बरीवाला के प्रभारी निर्मल सिंह का कहना था कि महिला से मिलने जाने जैसी कोई बात नहीं है। गांव निवासियों ने चोर समझकर युवक को पकड़ा था। जब गांव के सरपंच की ओर से उस व्यक्ति के महिला के घर जाने की बात की पुष्टि करने की बात बताई गई तो उन्होंने बयान बदल लिया। कहने लगे कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। सरपंच को बुलाते हैं, उसके बाद कुछ करेंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी